आँशु पंडित की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। आन्ध्र प्रदेश के ओंगोल में बीते 27 से 29 जनवरी तक आयोजित 30 वें फेडरेशन कप टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप में तहसील क्षेत्र के दो खिलाड़ी हरिहर और अभिषेक उर्फ चंदन ने गोल्ड मेडल हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है।

फेडरेशन कप का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश व पांडिचेरी के बीच खेला गया

इन दोनों खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टेनिस बाल क्रिकेट टीम की तरफ से फेडरेशन कप में भाग लिया था।
ओंगोल में आयोजित फेडरेशन कप का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश व पांडिचेरी के बीच खेला गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण (फिल्डिंग) करने का फैसला लिया था। बल्लेबाजी करते हुए पांडिचेरी कि टीम निर्धारित 8 ओभरो में 74 रनो का लक्ष्य दिया। जिसके सापेक्ष बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश कि टीम ने 7 ओभर और 5 गेंद पर ही मैच को जीत लिया था।

अमरा उत्तरी गांव निवासी खिलाड़ी हरिहर प्रसाद व करनौल गांव निवासी अभिषेक उर्फ चंदन उत्तर प्रदेश की टीम में प्रतिभाग कर किया जनपद का नाम रोशन

फेडरेशन की तरफ से उत्तर प्रदेश की विजेता टीम को गोल्ड मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया था। चकिया तहसील क्षेत्र के अमरा उत्तरी गांव निवासी खिलाड़ी हरिहर प्रसाद व करनौल गांव निवासी अभिषेक उर्फ चंदन उत्तर प्रदेश की टीम में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन किया।
दोनों खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल मिलने की सूचना पर उनके घर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow