विचारों को पवित्र और शुद्ध बनाने के लिए जीवन में सकारात्मक दिशा देता है राजयोगका अभ्यास …

रिपोर्ट अनमोल कुमार.

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

पटना। मधेपुरा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मधेपुरा के तत्वावधान में ब्रह्माकुमारीज पाठशाला, घैलाढ़ का उदघाटन व अध्यात्मिक प्रवचन ओर भव्य स्नेह मिलन समारोह घैलाढ़ बाजार के निर्माणाधीन अस्पताल के सामने सुधीर मंडल के आवास में भब्य आयोजन किया गया।

संगठित रूप में दीप प्रज्वलित ,सीता कटिंग एवं शिव झंडोत्तोलन करके

कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सीमांचल एवं मधेपुरा क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी रंजू दीदी , सिंघेश्वर विधानसभा के विधायक माननीय चंद्रहास् चौपाल, अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट(ADM) रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह, समाजसेवी डॉ भूपेंद्र मधुपुरी, ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, कौशल्या दीदी, पूर्व प्रमुख विनय बर्धन, सुधीर मंडल , मुखिया विमल कुमार, अंचलाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रमुख राज नारायण यादव, सरपंच हीरा कामती, ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी इत्यादियो ने संगठित रूप में दीप प्रज्वलित ,सीता कटिंग एवं शिव झंडोत्तोलन करके किया।

शिक्षा द्वारा ही बेहतर जीवन जीने की मिलती है प्रेरणा – राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी

कार्यक्रम के अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी जी ने अपने उदबोधन में कहा एक आदर्श समाज में नैतिक सामाजिक व आध्यात्मिक मूल्य प्रचलित होते हैं ।नैतिक मूल्यों का हमें सम्मान करना चाहिए। मूल्य शिक्षा द्वारा ही बेहतर जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है ।उन्होंने कहा की ब्रह्माकुमारीज में देने वाली शिक्षाओं से मानव जीवन में कार्य कुशलता ,व्यवसायिक दक्षता ,बौद्धिक विकास एवं विभिन्न विषयों के साथ आपसी स्नेह, सत्यता पवित्रता ,अहिंसा ,करुणा, दया इत्यादि मानवीय मूल्यों के पाठ सभी को पढ़ाया जाएगा ।

उदघाटन कर्ता सिंघेश्वर बिधान सभा के विधायक माननीय चंद्रहास चौहान जीने अपने उदबोधन देते हुए कहा कि आध्यात्मिकता ही सद्गुणों का स्रोत है ।जब तक जीवन में आध्यात्मिकता नहीं अपनाते हैं ।तब तक विकास में जीवन में मानवीय नैतिक मूल्य नहीं आ सकता है। हमे भी इस पथ पर चलना चाहिए।

मुख्य अतिथि अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) रबिन्द्रनाथ प्रसाद सिंह जी ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज के नर नारी एवं युवाओं को आध्यात्मिकता द्वारा ही नई दिशा मिलेगी ।उन्होंने ब्रम्हाकुमारीयों को आभार व्यक्त किया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow