खबरी नेशनल न्यूज नेशनल नेटवर्क

चकिया ( चंदौली ) । रोजा संस्थान के तत्वावधान में इंडिया लिट्रेसी प्रोजेक्ट के सहयोग से चकिया विकास खण्ड के दाउदपुर, बोदलपुर, बलिया कला तथा बलिया खुर्द में बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता हेतु नि: शुल्क ट्यूशन देने के लिए ग्राम शिक्षा केन्द्र ( Village learning Center – VLC) का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया ।

बच्चों के लिए अपनी सीख बढ़ाने का सुनहरा अवसर – अजय कुमार गुप्ता

ब्लाक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता द्वारा बलिया कला तथा बलिया खुर्द, ग्राम प्रधान अरुण कुमार यादव द्वारा दाउदपुर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ राजेन्द्र प्रसाद द्वारा बोदलपुर में VLC का उद्घाटन फीता काटकर किया ।
ब्लाक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ” बच्चों के लिए अपनी सीख बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिला है, इसमें अभिभावक को अपने बच्चों को रोज भेजना चाहिए। शिक्षा विभाग से आप सबका उचित सहयोग किया जायेगा। “

संस्थान के कार्यकर्ताओ ने बच्चों को शिक्षा के लिए किया प्रेरित

संस्थान के कार्यकर्ता ओमप्रकाश, सलाउद्दीन ने अभिभावकों, बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया । ट्यूशन के लिए संस्थान द्वारा नियुक्त विद्या साथी ( वालेंटियर) अनीता कुमारी, विकास प्रजापति, शिमसोन तथा अर्चना को समयानुसार ट्यूशन के लिए केन्द्र संचालन हेतु संवेदित किया । इस कार्यक्रम में राजाराम, सुभाष यादव, गनेश, मंजू देवी, अखिलेश, मोती, पोतन राम, सुनीता, सुशीला, पूनम, अंजू, चंद्रावती, रामकेश चौहान, शांति, रबीना, फूला, रामदुलारे तथा बच्चों ने प्रतिभाग किया ।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow