सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सोंनभद्र बार एसोसिएशन को भेंट की गई पूर्व अध्यक्षों के छायाचित्र

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

विशेष संवाददाता द्वारा

सोंनभद्र। सोंनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह के अवसर पर कचहरी परिसर स्थित समारोह स्थल पर एसोसिएशन के दिवंगत हो चुके पांच पूर्व अध्यक्षों की प्रतिमाओं का भब्य रूप से बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ तिवारी एवं सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश एवं बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश(अनुशासन समिति)के सदस्य राकेश शरण मिश्र,बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश पाठक, विनोद कुमार पांडेय,जनपद व सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव, मंचासीन न्याययिक अधिकारीगण व अन्य मंचासीन विशिष्ट अतिथियों द्वारा अनावरण किया गया। इस अवसर पर मंचासीन सभी विशिष्ट अतिथियों ने दिवंगत अध्यक्षों के अधिवक्ता हितों में उनके किये गए योगदान को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अवसर था सोंनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह का

गौरतलब हो कि दिवंगत अध्यक्षों में स्मृति शेष महेंद्र पांडेय, चंद्रभूषन मिश्र, राम कृष्ण तिवारी, प्रभु नारायण पांडेय एवं अरुण कुमार पांडेय की प्रतिमा (छायाचित्रों) को आनावरण हेतु राकेश शरण मिश्र द्वारा सोंनभद्र बार एसोसिएशन सोंनभद्र के अध्यक्ष नरेंद कुमार पाठक को भेंट की गई। श्री मिश्र द्वारा किये गए इस महनीय कार्य की पूरे अधिवक्ता समाज में जम कर न सिर्फ चर्चा हो रही है बल्कि इसे एक ऐतिहासिक कार्य की संज्ञा दी जा रही है। प्रतिमा अनावरण के पश्चात श्री मिश्र ने कहा कि आज का दिन ना केवल मेरे लिए बल्कि सोंनभद्र बार एसोसिएशन सोंनभद्र के लिए भी बहुत ही गौरवान्वित करने का दिन है हमेशा हमेशा के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow