खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
कमालपुर‚ चन्दौली ।
धीना थाना के कमालपुर बाजार में शुक्रवार के दिन में मारुति कार सवार अपनी up 50 j 2374 से वाराणसी से चलकर अपने घर जा रहा था पीछे से खाली ट्रक आ रही थी जिसकी चपेट में मारुति आ गयी यह तो संयोग अच्छा रहा की ट्रक मारुति को घसीट कर कुछ दूरी पर रुक गयी। जिससे कार सवार सभी बाल बाल बच गए।

घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने ट्रक को पुलिस चौकी ले जाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी ।कमालपुर बाजार में सड़क पर आड़े तिरछे वाहनों को खड़े कर दिए जाने से आये दिन दुर्घटना हो रही ।कमालपुर बाजार में दिन में बड़े वाहनों पर प्रतिबंध था इसके खिलाफ वड़े वाहन धड़ल्ले से चल रहे ।उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एव ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल ने जिला प्रशासन से माग की है की कमालपुर बाजार में बड़े वाहनों पर पूर्व की भांति संचालन पर रोक लगाई जाए जिससे दुर्घटना को रोका जाय।‚

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]