अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज प्रताप ने इलिया व शहाबगंज थाने क औचक निरीक्षण किया।जिससे थाने में अफरा तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान मालखाने का रखरखाव, अभिलेख का अपडेशन, परिसर की साफ सफाई, विवेचनाओं का निस्तारण आदि से सम्बंधित दिखा निर्देश भी दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया सीओ रघुराज प्रताप के द्वारा त्रैमासिक मुआयना इलिया व शहाबगंज थाने का किया गया। इस दौरान उन्होने विवेचनाओं का शिघ्र निस्तारण करन की बात कही।
औचक निरीक्षण के दौरान उन्होने मालखाना, बैरक, हवालात, मेस, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण,अभिलेखों तथा अपराध रजिस्टर का जांच-पड़ताल कर उसके रखरखाव के दिशा निर्देश भी दिये। थाने के बैरक में साफ-सफाई ,भोजनालय में खाना बना रहे फालोवर को भी साफ और स्वच्छ तरीके से भोजन बनाने को कहा। इस दौरान थाने का पूरा स्टाप मौजूद रहा।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]