खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पैदल के रास्ते बध हेतु पं.बंगाल के पंडूआ स्थित पशु बधशाला ले जाए जा रहे 10 पशुओं को बरामद कर 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर नरकटी जंगल में पुलिस टीम ने दबिश देकर के 10 राशि गोबंश बरामद कर के 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस कार्यवाही देख 1 पशु तस्कर जंगल के रास्ते भाग गया।

पशुओं के साथ पशु तस्कर बरामद

गिरफ्तार पशु तस्कर थाना क्षेत्र के रिठिया गांव निवासी रामफल चौहान पुत्र कल्पू चौहान रामअशीष यादव पुत्र शिव यादव व राजकुमार खरवार पुत्र सहदेव खरवार के विरुद्ध मु.अ.सं.22/23 धारा 3/5 ए/8 गो वध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।
वहीं बुल्लू उर्फ संजय कहार पुत्र हुबलाल खरवार निवासी ग्राम रिठिया जो कि पुलिस कार्यवाही को देख जंगल के रास्ते भाग गया।
पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक शिवानंद राय हे.कां.फजलूद्दीन खां सुरेश सिंह कां.निखिलेश कुमार आनंद कुंवर सुरज कुमार कोमल सिंह शामिल रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow