WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

त्रिनाथ पांडेय

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। 4 वर्षों से प्रति दिवस चल रहे शिक्षा अभियान में जैसे-जैसे नए सदस्यों का जुड़ाव होता जा रहा है उनकी बात को सुनकर लोगों के मन में सत्या होप टॉक के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है। आज लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर किस प्रकार से इस मंच से जुड़ा जा सकता है। ज्ञात हो कि पिछले 4 वर्षों से स्वतंत्र बड़ी-बड़ी कार्यशालाओं को चलाकर देशभर के लोगों को मौका देने वाले वैज्ञानिक डॉक्टर सत्य प्रकाश जी इस बार पुनः होली में 1 से 15 मार्च तक सभी के लिए निमंत्रण लेकर सर्व शिक्षा अभियान में जीवन की रचने वाली कविताओं का पाठ करने जैसा सुन्दर कार्यक्रम में सहभागिता का मौका अनेकों नए लोगों को दिए थे।

drSatyaMEET टीम ने देशभर के लोगों का अपना कार्ड बनाया उत्साह बढ़ाया और लोगों को पढ़ने के लिए हर संभव प्रयास किया है। कार्यक्रम के 12 वें दिन के होलीकोत्सव विशेष समीक्षा लिखते हुए तेलंगाना से जुड़ी तस्लीम फातिमा जो शिक्षा से जुड़ी हिन्दी पंडित हैं कहती हैं:

कवि के साथ कॉफी मंच में 101 श्रेष्ठ काव्य पाठ पूरा होने के पश्चात कार्यक्रम के 12 वें दिन भी रंग भरने के लिए आए, हमारे दस सितारे जिनसे आप भली भांति परिचित हैं I इतने अनुपम की इनकी समीक्षा लिखना मेरा सौभाग्य ही समझती हूँ मैं I इन की बातों में, उल्लास से साथ साथ ज्ञान भी भरा पड़ा रहता है, एक क्षण भी ध्यान भटका तो हम कोई मूल्य खो देते हैं I देश के विभिन्न प्रांतों से रिश्ता रखने वालो से जुड़ाव बना पाना केवल, वर्चुअल माध्यम से ही सम्भव हो पाया हैं I और इस तरह का सुअवसर हमें प्रदान करता हैं डॉ. सत्या होप टॅक्स मंच I इस तरह के मंच के माध्यम से शिक्षा अभियान चला रहे, डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय जी वैज्ञानिक BHU की आवाज़ अब जन जन तक पहुँच रही है I और इससे विशेष कर महिलाये अनुज्ञा के माध्यम से जुड़कर अपना सम्मान बढ़ा रही है I

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

अंत में आप के सम्मुख, आज के प्रतिभागियों के नाम I आदरणीया प्रोफेसर दक्षा निमावत जी, आदरणीया डॉ. इन्दिरा गुप्ता यथार्थ जी, आदरणीया सुधा शर्मा जी, आदरणीया मीरा भारती जी, आदरणीया विनोद शर्मा जी, आदरणीय ओम प्रकाश खंडेलवाल जी, आदरणीय श्रीकांत तैलंग जी, आदरणीया वर्षा विशाल अग्रवाल जी, आदरणीय नंदलालमणि त्रिपाठी जी, और आदरणीया डॉ. शिवा मिश्रा जी।

पटना से जुड़ी हुई डॉ मीरा भारती जी को अंतरराष्ट्रीय अनुज्ञा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत

डॉ सत्या होप टॉक कार्यक्रम की आखिरी घड़ी रविवार के दिन सबसे बड़ी शब्द से सृजन कार्यशाला में डॉक्टर सत्य प्रकाश जी के द्वारा आभार प्रदर्शन और सहभागिता के लिए जागरूकता करना लोगों को लुभा रहा है। पटना से जुड़ी हुई डॉ मीरा भारती जी को अंतरराष्ट्रीय अनुज्ञा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करके, कार्यक्रम बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा है। होलिकोत्सव की कार्यकारी मंडल की अध्यक्ष, इस बार ज्यादा ऑर्गेनाइज्ड व्यवस्था दिखाई दी है, और अनुज्ञा अपने नाम को पहचान को बनाने में सफल हुआ है।

मास्टरी फॉर एजुकेशन एंड एंपावरमेंट ऑफ टैलेंट के विकास के लिए ₹1 से लेकर 2100 तक की राशि सहयोग के रूप में देकर करके देश के कोने कोने से जुड़े हुए साहित्य जगत ने 2022 तक फ्री एड गोल 2022 के नाम पर मुफ्त में दान देने की भावना से प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम अब 2023 में जन-जन को शिक्षा और साहित्य के लिए जागरूक कर रहा है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और सुव्यवस्थित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक इसकी सहभागिता करने वालों की सूची सौंपी जाएगी।