खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सात सूत्री मांगों के समर्थन में 18 मार्च से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार करेगा। मंगलवार को संघ के सदस्यों ने जिले के विभिन्न कॉलेजों में भ्रमण कर शिक्षकों से कार्य बहिष्कार के लिए प्रेरित किया।
शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, वित्तविहीन शिक्षकों को उचित मानदेय देने के लिए कर रहे है आन्दोलन
शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, वित्तविहीन शिक्षकों को उचित मानदेय देने, माध्यमिक शिक्षकों को अन्य राजकीय कर्मियों की तरह निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने आदि की मांग के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं। इसी को लेकर संघ ने 18 मार्च से शुरू हो रहे कापी मूल्यांकन के बहिष्कार का निर्णय लिया है। मंगलवार को शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल इंटर कॉलेज सकलडीहा, इंटर कॉलेज शहीदगांव, इंटर कॉलेज डाबरिया, इंटर कॉलेज धानापुर, इंटर कॉलेज धराव, इंटर कॉलेज रामगढ़, इंटर कॉलेज बलुआ में पहुंच कर अध्यापकों से संपर्क किया। इस दौरान के अध्यापकों से कापी मूल्यांकन बहिष्कार को सफल बनाने का आवाहन किया गया। प्रतिनिधि मंडल में संघ के मंडलीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मंत्री श्रीप्रकाश मिश्र, पूर्व मंत्री त्रिभुवन सिंह आदि शामिल रहे।