[smartslider3 slider=”7″]

अनिल दूबें

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
शहाबगंज , चन्दौली।रघुवर सेवा समिति तियरा मे चल रही श्रीराम कथा मे नीरजानन्द शास्त्री जी महाराज ने भगवान राम के जन्म की कथा को सुनाते हुए कहा कि जब महाराज दशरथ के यहां महारानी कौशल्या, कैकेयी और सुमित्रा को पुत्र योग का संयोग बना. भगवान राम के जन्म के बाद अयोध्या में हर तरफ खुशियां मनाई गई हैं. भगवान श्रीराम के जन्म पर राजा दशरथ संपूर्ण नगर में बधाइयों का वितरण कर मिठाई बंटवाते हैं. नगर में हर घर में बधाई गीत का गायन किया गया. इस अवसर पर पूरा पंडाल भय प्रकट कृपाला, दीनदयालाल के महाआरती से गुंजायमान हो गया।

[smartslider3 slider=”4″]

पांडाल में उपस्थित श्रोताओं ने भक्ति भाव से भगवान की कथा का रसपान किया. प्रभु श्री राम की कथा सुन भक्त भावविभोर हो गए. राम के जन्म होते ही पुष्प वर्षा होने लगती है ।
कथा के दौरान रघुवर सेवा समिति समिति के रामस्रय मिश्र,कमलेश मिस्र, आनंद पांडे दीपक पांडे प्रकाश चंद्र मिश्र संदीप मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”2″]