विकासखंड के सहकारी सेवा समिति शिकारगंज में रमेश सिंह यादव, सिकंदरपुर में देशराज सिंह योगाचार्य, चकिया में मंगला प्रसाद राय, उतरौत में हौसला देवी निर्वाचित होने के साथ ही सहकारी सेवा समिति रामपुर कलाँ से छन्नू सिंह चुने गए।
आशु पंडित की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। शिकारगंज सहकारी सेवा समिति परिसर में संचालकों के पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया पुलिस सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। जिसमें संचालकों के 9 पदों पर होनी थी जिसमें से 3 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन और 6 पदों पर मतदान की प्रक्रिया की गई।
मतदान के दौरान शिकारगंज सेवा सहकारी समिति से जुड़े मुजफ्फरपुर से विनोद, करवरिया से उमाशंकर, जियनपुरा से राजीव प्रसाद, नेवाजगंज से मुरारी,भगड़ा से अभय शंकर‚ मुड़़हुआ दक्षिणी से कल्लू का चयन किया गया।
इसके अलावा बलिया कला बलिया खुर्द और बोदलपुर में संचालकों के पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। संचालको के निर्वाचित होने के पश्चात चकिया विकासखंड में सहकारी सेवा समिति के पास अध्यक्ष पदों पर रविवार को हुए मतदान में चार अध्यक्ष निर्वाचित किए जा चुके हैं। रामपुर कला सहकारी सेवा समिति पर रविवार की सायं तक पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई जिसमें छन्नू सिंह निर्वाचित किये गये।