Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

आपत्तियों के निस्तारण से किसी भी पद आरक्षण नहीं बदला

लखनऊ।  नगरीय निकाय चुनाव के लिए सीटों के अनंतिम आरक्षण को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण का काम शनिवार को पूरा हो गया। हालांकि, अभी आरक्षण सूची जारी नहीं हो सकी है। रविवार शाम या फिर सोमवार को इसे जारी किया जाएगा। सोमवार को ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की घोषणा कर सकता है। इस बार दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी है।

शुक्रवार व शनिवार अवकाश के बावजूद सचिवालय एवं निदेशालय में होता रहा कार्य

प्रदेश सरकार ने 760 नगरीय निकायों का अनंतिम आरक्षण 30 मार्च को जारी कर छह अप्रैल की शाम छह बजे तक आपत्तियां मांगी थीं। इस दौरान अलग-अलग नगरीय निकायों के मेयर व अध्यक्ष पद की सीटों के प्रस्तावित आरक्षण को लेकर 832 आपत्तियां आई थीं। इनके निस्तारण की प्रक्रिया छह अप्रैल की शाम से ही शुरू हो गई थी। शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन अवकाश के बावजूद नगर विकास विभाग के सचिवालय एवं निदेशालय स्थित कार्यालय खुले रहे।

आज देर शाम नही तो कल सुबह सरकार आरक्षण सूची जारी कर अयोग को सौपेगी चुनाव कार्यक्रम

सूत्रों के अनुसार शनिवार देर शाम आपत्तियों के निस्तारण का काम पूरा हो गया। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर व महाराजगंज में विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम है। नगर विकास मंत्री एके शर्मा का भी रविवार शाम पांच बजे वाराणसी में मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को ही सरकार आरक्षण सूची जारी कर आयोग को चुनाव कार्यक्रम सौंपेगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। वर्ष 2017 में तीन चरणों में निकाय चुनाव हुए थे किंतु इस बार दो चरणों में ही चुनाव कराने की तैयारी है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow