पार्क के अंदर फूल पौधे और बनावटी घास को विकसित करें जिससे पार्क की उपयोगिता सार्थक हो सके- जिलाधिकारी
अम्बुज मोदनवाल की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
शिकारगंज‚चंदौली। जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे द्वारा ब्लाक-चकिया के ग्राम- हेतिमपुर (जागेश्वर मन्दिर) के पास निर्मित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत बाबा जागेश्वर नाथ उद्यान पार्क का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। ग्राम प्रधान से बाबा जागेश्वर नाथ उद्यान पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि पार्क को और बेहतर बनाये जिससे लोग पार्क की ओर आकर्षित हों। बच्चों हेतु मनोरंजन के सभी संसाधनों के अलावा पार्क के अंदर फूल पौधे और बनावटी घास को विकसित करें जिससे पार्क की उपयोगिता सार्थक हो सके।
पार्क के बीच से हाईटेंशन लाइन तार को बगल से शिफ्ट कराने के लिए DM ने कहा
जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान ने बताया कि पार्क के बीच से हाईटेंशन लाइन तार गया है जिसे बगल से शिफ्ट कराने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हैं जिससे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सकें। साथ ही जिलाधिकारी ने बाउंडरी के किनारे-किनारे छायादार पौधरोपण किया जाए जिससे पर्याप्त छाया की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस0 एन0 श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।