WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी । बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-बाबतपुर रोड पर काजीसराय में मंगलवार की सुबह ट्रेलर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद ट्रक और ट्रेलर में सवार चालक व परिचालक केबिन में फंस गए। जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। केबिन में ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस ने बाहर निकाला।

टक्कर इतनी जोरदार कि दोनों वाहन के चालक केबिन में फसे

जानकारी अनुसार मंगलवार अलसुबह 3 बजे काजी सराय में वाराणसी से बाबतपुर की तरफ जा रहे टेलर और बाबतपुर से वाराणसी की तरफ आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों वाहनों में सवार चालक और परिचालक केबिन में फंस गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हरहुआ सचिन पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

चालक को हाइड्रा की मदद से चार घंटे बाद निकाला जा सका‚शव कई टुकड़ों में हो गया था विभाजित

ट्रेलर में फंसे चालक अमित यादव पुत्र जगराज यादव निवासी हरखपुर करहुआ थाना मालीपुर जनपद अंबेडकर नगर व परिचालक अशोक पुत्र रामबरन निवासी मालीपुर अकबरपुर अंबेडकरनगर को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल कर सेहमलपुर स्थित निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रक की केबिन में फंसे चालक को हाइड्रा की मदद से चार घंटे बाद बाहर निकाला गया। ट्रक चालक का शव कई टूकड़ों में बंट गया था। अभी तक ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं दुर्घटना होने और एक लेन चालू होने के चलते वाराणसी बाबतपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया हालांकि पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए परेशान दिखे। 

लगातार हो रहे हादसे के बाद भी पुलिस बल की तैनाती नही

हरहुआ में ओवरब्रिज के नीचे पिछले पांच दिनों से सड़क के मरम्मत का काम चल रहा है। जिसके चलते हाइवे पर एक ही लेन संचालित हो रहा है। यही कारण है कि हरहुआ में आयेदिन हादसा हो रहा है। शनिवार को सायं काल कोइरायपुर मोड़ पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के धनेसरी निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह की भी मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे होने के चलते भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। ऐसे में सड़क मरम्मत के समय रूट डायवर्ट करने के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की जाए।