खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क।
चकिया‚चंदौली। आदर्श जन चेतना समिति की मीडिया पार्टनर खबरी पोस्ट डाट काम व खबरी न्यूज चैनल के तत्वावधान में राईजिंग सन वर्ल्ड स्कूल मवईया में सोशल मीडिया पर डिबेट का प्रोग्राम आज शुक्रवार को दिन में 10 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सनातन धर्म व राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व आदर्श जन चेतना समति के संरक्षक डाँ परशुराम सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी ग्राम विकास बैंक के चकिया शाखा के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल व क्षेत्र में मदर टेरेसा के नाम से जानी जाने वाली प्रमुख समाज सेविका व आदर्श जन चेतना समिति की प्रमुख संरक्षिका डा गीता शुक्ला होगी।
राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर को आदर्श जन चेतना समिति उत्तर प्रदेश चेतना रत्न से करेगी सम्मानित
समाज में जिस प्रकार की तेजी से सोशल मीडिया का बोलबाला होता जा रहा है जिसको लेकर गार्जियन से लेकर स्टूडेंट तक की क्या राय है। जिसको जानने के लिए खबरी पोस्ट ने यह कार्यक्रम रखा है। जहाँ पर सोशल मीडिया से काफी फायदे है वही सोशल मीडिया से हानि की भी कमी नही है। जिसपर विस्तृत रूप से परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान की जायेगी। वही आदर्श जन चेतना समिति की तरफ से लगातार गरीबो को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करने की सोच पर काम कर रही राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर परवीन रूस्तम को उत्तर प्रदेश चेतना रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में लगातार हो रहे सोशल मीडिया के लाभ व हानि के विषय पर विस्तृत परिचर्चा की जायेगी। जिसमें राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के छात्र –छात्राओं द्वारा पक्ष व विपक्ष में अपने –अपने तर्क प्रस्तृत किये जायेंगे। जिसमें अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरष्कृत भी किया जायेगा।वही डिबेट में प्रमुख रूप से खबरी पोस्ट की टीम व इसके इडिटर के0सी0 श्रीवास्तव एड० के साथ सन राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर परवीन रूस्तम हो्गी। उक्त आशय की जानकारी खबरी पोस्ट के चंदौली ब्यूरो अनिल दूबे ने दी।