WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। अटल आवासीय विद्‍यालय में प्रवेश परीक्षा कक्षा–6 वर्ष 2023–24 में प्रवेश हेतु सूचना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्‍यालय करसडा वाराणसी में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु वाराणसी मंडल के जनपद–वाराणसी‚गाजीपुर‚जौनपुर एवं चंदौली के अन्तर्गत उ० प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों तथा मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना के लिए पात्र बच्चाें को सामजिक न्याय की अवधारणा के दृष्टिगत समाज की मुख्य धारा से जोडे जाने हेतु कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क गुणवत्तापरक आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु शैक्षणिक सत्र 2023–24 में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ होने जा रही है जिसकी पात्रता की शर्ते निम्नवत हैं।

  • 1-आयु – अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन लेने वाले उम्मीदवारों का जन्म दिनांक 1.5.2010 से पहले और 30.4.2013 के बाद नहीं होना चाहिए। यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा।
  • 2–श्रमिकों के बच्चों के लिए ऐसे अद्‍यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत दिनांक 01-04- 2023 को कम से कम 3 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो उनके प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होंगें।
  • 3–अनाथ बच्चों के लिए अनाथ श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार वह बच्चे जो कोविड-19 हुए हैं जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र बच्चे जिनकी आयु 10 से 13 वर्ष के मध्य हो ।
  • 4-सीटों का आरक्षण कुल सीटों के स्थानों में 27% अन्य पिछड़ा वर्ग 21% अनुसूचित जाति एवं 2% अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों के लिए आरक्षण का प्रावधान है बालक और बालिकाओं के कुल सीटों का अनुपात 50:50 होगा राज्य के मानदंडों के अनुसार दिव्यांग बच्चों अर्थात शारीरिक विकलांगता श्रवण बाधित और दृष्टिबाधित के लिए आरक्षण का प्रावधान है ।
  • 5- कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रत्येक छात्र छात्रा को सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • 6-प्रवेश परीक्षा अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 26-05- 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा में मानसिक क्षमता के 40 प्रश्न अंक गणित के 20 प्रश्न एवं भाषा क्षमता के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • 7- परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर मंडल के जनपदों वाराणसी जौनपुर गाजीपुर एवं चंदौली में आयोजित की जा सकेगी।
  • 8- प्रवेश फार्म आवेदन पत्र मंडल के सभी जनपद वाराणसी जौनपुर गाजीपुर एवं चंदौली के श्रम विभाग कार्यालय से दिनांक 28-04-2023 से निशुल्क ऑफलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं एवं पूर्ण रूप से भरे फार्म दिनांक 13-05-2023 तक श्रम विभाग के कार्यालय में जमा कराए जा सकते हैं।
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow