CM ने CBSC परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार को जारी किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता आप सभी की प्रतिभा, लगनशीलता व कठिन परिश्रम की परिचायक है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकों को भी बधाई दी है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। CBSCबोर्ड के द्वारा 10 वी व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें कि जनपद के विभिन्न सीबीएससी पैटर्न पर आधारित होकर संचालित होने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अच्छे प्रतिशत से परीक्षा पास की। जहाँ पर एक बार फिर से क्षेत्र की प्रतिष्टित संस्था SRVS के छात्र – छात्राओं ने क्षोत्र में अपना परचम लहराया। बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों में भी काफी उत्साह देखा गया। उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ-साथ परिजनों ने भी मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।
SRVS के 4 छात्र छात्राओं ने कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाकर अपना नाम रोशन किया। जहां उनके अच्छे अंक लाने पर संस्थान के एमडी श्यामजी सिंह ने सभी को मिठाइयां खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दिया। जिसमें मुख्य रुप से बारहवीं की शिवांगी जायसवाल ने 95.80%, अनुज कुमार सिंह ने 92.20%, अनुस्वा सिंह ने 91.40%, दीक्षा जायसवाल ने 91% अंक लाकर अपने विद्यालय के साथ-साथ परिजनों व क्षेत्र का भी नाम रोशन किया। वही दसवी में अंशिका जायसवाल 95.80‚आर्यन मोदनवाल 95.20‚रिमझिम केशरी 95‚रितिका 95‚सपना मौर्या 94.40‚श्रेयांशी सिंह 94.40‚आर्यन कुमार मौर्या93.80‚अनन्या 93.00‚शुभांकर मौर्या 92.40‚हिमांशु गुप्ता 92.20‚शौम्या कुमारी 91.40‚अमन यादव 91.00‚कृष्णा कुमार 90.60‚ अनुकृति सिंह 90.00 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय की टाप टेन में रहकर अपना‚विद्यालय का व जिले का नाम रोशन किया।
वही एमडी श्यामजी सिंह ने कहा कि यह परिणाम सभी छात्र छात्राओं के मेहनत का फल है। जो कि इतने अच्छे अंक लाकर इन्होंने अपना परचम लहराया है। इसके लिए उन्होने विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष खन्ना ‚ सचिव आनन्द प्रताप सिंह सहित समस्त अध्यापक गण व गार्जियन को भी इसका श्रेय दिया। उन्होने बताया कि विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन 15 मई से किया गया है। इसी के साथ उन्होने शुभकामना दी कि सभी छात्र मेहनत करके और आगे बढ़े और नाम रोशन करते रहे।इस दौरान प्रधानाध्यापक सहित तमाम अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे।