हृदय विदारक घटना को देखकर लोगो की रूह हुई फना‚बचाने के लिए नही जुटा पाये कोई हिम्मत
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डहिया-परोरवा माईनर गांव के समीप सोमवार दोपहर एक कंटेनर पोल से लटके हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। आग लगते ही चालक कंटेनर से कूद गया। आग लगे कंटेनर की चपेट में आने से बुलेट बाइक सवार एक युवक और किशोर जिंदा जल गए।बाइक भी जलकर खाक हो गई। यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। लोग तमाशबीन बने रहे।घटना को देखने वाले लोगों की रूह फना हो उठी। घटना के दौरान दोनों को बचाने की हिम्मत किसी की नहीं हो पाई।
पुलिस ने बन्द कराई विद्युत आपूर्ति‚शवों को लिया कब्जे में
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर शवों को कब्जे में लिया। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर जब डहिया नहर के समीप पहुंचा था उसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से कंटेनर का ऊपरी हिस्सा स्पर्श कर गया। स्पर्श करने के बाद कंटेनर में करंट उतरने लगा। चालक कंटेनर छोड़कर कूद गया। इस दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी पप्पू यादव का 21 वर्षीय पुत्र सुनील यादव और बृजेश यादव का पुत्र 16 वर्षीय शांतनु यादव बुलेट से परोरवा गांव से एलुमिनियम का दरवाजा लेकर घर जा रहे थे।
लोगों की आँखों के सामने जिन्दा जल गये दो लाल
कंटेनर के पास से गुजरने के दौरान बाइक सवार दोनों लोग कंटेनर के संपर्क में आ गए। दोनों कुछ समक्ष पाते इससे पहले बुलेट में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन आग बुझाने में असफल रहे। आग में दोनों युवक जल गए।
परिजनों में मचा कोहराम‚शौचालय का दरवाजा लेकर जा रहा था घर‚ 19 को थी सुनील की शादी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली आपूर्ति बंद कराया। आग पर काबू पाने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। इधर सुनील और शांतनि की मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। डहिया गांव के समीप हुए हादसे के शिकार सुनील की शादी 19 मई को तय थी। घर पर शादी की तैयारी जोरों पर थी। घर पर शौचालय बनवाया जा रहा है। जिसका दरवाजा परोरवा गांव से खरीद कर सुनील घर जा रहा था।