नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों में नवनिर्वाचित महापौरों, पार्षदों, अध्यक्षों और सभासदों का शपथ ग्रहण होगा 26 व 27 मई को

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। नगर निकायों में नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सभासदों को शपथ दिलाए जाने की तिथि का इंतजार खत्म हो गया है। शासन ने आदेश जारी करते हुए निकायों में 26 अथवा 27 मई शपथ ग्रहण की तारीख तय की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से सभी निकायों के लिए आदेश जारी करते हुए निकायों में 26 मई अथवा 27 मई 2023 को अनिवार्य रूप से शपथ ग्रहण की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को शपथ ग्रहण की कार्रवाई से शासन को अवगत कराना होगा। शपथ ग्रहण जनपद में डीएम या उनकी अनुपस्थिति में उनके द्वारा नाम निर्दिष्ट एसडीएम शपथ या प्रतिज्ञान कराएंगे। इसके अलावा शपथ ग्रहण कराने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षों द्वारा एक माह के भीतर बोर्ड की बैठक कराना अनिवार्य होगा।आदेश आने के साथ ही शुरू हुई तैयारियां नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सभासदों को शपथ दिलाए जाने की तिथि की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह को आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

[smartslider3 slider=”7″]

पहली ही बैठक में बनानी होगी एक वर्ष की कार्य योजना

पहली बैठक में 1 साल की बनानी होगी कार्य योजना इसके साथ ही शासन से यह भी निर्देश दिया गया है कि 23 जून तक अनिवार्य रूप से नगर निगम सदन और पालिका परिषद व नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी। पहली बैठक में वर्ष 2023 – 24 में निकायों में कराए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना तैयार करते हुए बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त कर शासन को 30 जून तक उपलब्ध कराना होगा। शासन स्तर से इसके आधार पर निकायों की कार्य योजनाएं स्वीकृत की जाएंगी ।

नवनिर्वाचितों की संख्या

नगर निगम में 17 पद

नगर पालिका अध्यक्ष 199

नगर पंचायत अध्यक्ष 544

नगर निगम पार्षद 1430

पालिका सदस्य 5327

पंचायत सदस्य 7177 

[smartslider3 slider=”4″]