खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा। नोएडा के फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में फैशन शो के दौरान लाइटिंग ट्रस गिरने के कारण ग्रेटर नोएडा की रहने वाली महिला मॉडल वंशिका चोपड़ा की मौत हो गई, बता दें चार लोग हिरासत में लिए गए है । हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ की जा रही है।
कैटवॉक कर रही मॉडल पर लाइटिंग ट्रस गिरने से हुई मौत
नोएडा के फिल्म सिटी स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में रैंप पर कैटवॉक कर रही मॉडल पर लाइटिंग ट्रस (लाइट लगाने वाला लोहे का जालीनुमा खंभा) गिर गया। अचानक हुए इस हादसे में मॉडल वंशिका चोपड़ा (24) की मौत हो गई। जबकि वंशिका के पीछे आ रहे आगरा निवासी मॉडल बॉबी राज (35) घायल हो गया। बॉबी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के तुरंत बाद फैशन शो बंद करा दिया गया। मामले में पुलिस ने स्टूडियो मैनेजर, शो के आयोजक और लाइटिंग ट्रस लगाने वाले ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के वक्त स्टूडियो परिसर में 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
माडल की वंशिका चोपड़ा 24 वर्ष के रूप में हुई पहचान
वंशिका चोपड़ा के रूप में हुई मॉडल की पहचान मृतक मॉडल की पहचान दिव्यांश फ्लोरा, गौर सिटी-2 निवासी 24 साल की वंशिका चोपड़ा के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक की पहचान बॉबी राज निवासी गोपाल पुरा,ग्वालियर रोड, आगरा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.।
ऑल इंडिया रनवे के नाम से फैशन शो की चल रही थी सूटिंग
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि रविवार को सेक्टर-16 ए स्थित फिल्म सिटी में टी-सीरीज कंपनी के लक्ष्मी स्टूडियो में ऑल इंडिया रनवे के नाम से फैशन शो आयोजित किया जा रहा था। इसमें यूपी के कई जिलों के अलावा दिल्ली के मॉडल हिस्सा ले रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे मॉडल बारी-बारी से रैंप पर कैटवॉक कर रहे थे। अचानक स्टेज के ऊपर लाइट लगाने वाला लोहे का जालीनुमा स्ट्रक्चर मॉडल वंशिका चोपड़ा के ऊपर गिर गया। बुरी तरह घायल वंशिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद फैशन शो के आयोजक, स्टूडियो मैनेजर, लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले ठेकेदार हिरासत में‚ पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं वंशिका के पीछे कैटवॉक कर रहे बॉबी राज भी लाइटिंग ट्रस की चपेट में आने से घायल हो गया। बॉबी के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है। स्टूडियो प्रबंधन की ओर से हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वंशिका के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। घटना के बाद फैशन शो के आयोजक, स्टूडियो मैनेजर, लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले ठेकेदार आदि से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। देर रात तक मामले में पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी।