बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा यह सूची interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर देखी जा सकती है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। शासन ने अपने घर से दूर नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 16 हजार से अधिक शिक्षकों को अपने घर के पास जाने का तोहफा दिया है। विभाग ने लंबी कवायद के बाद एक जिले से दूसरे जिले में 16,614 शिक्षकों का तबादला किया है। सोमवार शाम इसकी सूची जारी होने के बाद शिक्षकों और परिजनों में खुशी का माहौल है।

45,914 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए किए थे आवेदन‚सोमवार की शाम तबादला सूची हुई जारी

शासन ने तीन जून को बेसिक के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में तबादले का विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था। इस क्रम में आठ जून से ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया शुरू हुई। हालांकि इसमें कुछ तकनीकी दिक्कत आई लेकिन इसे सुधार कर आवेदन पूरे किए गए। 45,914 शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किए थे। इनके आवेदन पत्रों व लगाए गए दस्तावेज की कड़ी जांच के बाच सोमवार शाम फाइनल तबादला सूची जारी की गई।

12,267 महिलाओं व 4347 पुरुष शिक्षकों को मिला तबादला

इसके अनुसार 12,267 महिलाओं व 4347 पुरुष शिक्षकों को तबादला मिला है। इसमें असाध्य व गंभीर रोगी 1141, दिव्यांग 1122 व एक अभिभावक 393 शिक्षक शामिल हैं। विभाग ने इससे पहले 2019-20 में शिक्षकों के तबादले किए थे। उस समय 26,563 शिक्षकों को इसका लाभ मिला था। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि तबादले के लिए भारांक के लिए गलत कागज लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उनका तबादला निरस्त माना जाएगा। उन्होंने 24 दिन के अंदर तबादला कार्यवाही पूरी करने के लिए विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।

पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया सत्यापन कार्य

बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा यह सूची interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर देखी जा सकती है। मालूम हो कि जून के पहले सप्ताह में ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे गए थे। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हुई। जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ सत्यापन कार्य किया गया। अलग-अलग श्रेणी के लिए वेटेज की व्यवस्था की गई थी। वेटेज में मिले गुणांक के आधार पर ही तबादला किया गया है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow