[smartslider3 slider=”7″]

अनिल दूबे

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

मिर्जापुर। सनसनी खबर मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के रामबाग की है जहां जौनपुर जिले के चन्दवक बाजार के रमेश मोदनवाल पुत्र स्व. अशोक मोदनवाल अपने मौसी के घर रहकर चुनार बाजार में कपड़े की दुकान खोल कर अपना जीवन यापन करता था।

[smartslider3 slider=”7″]

पैसों के लेन -देन का मामला‚ गायब होने के पहले मिली थी धमकी

उसका भाई पैसे के लेनदेन को लेकर रमेश मोदनवाल को धमकाने अपने मौसी के घर आया, रमेश घर पर नही था उसकी पत्नी को धमकी दिया कि रमेश को बता देना हमारा पैसा दे दे नहीं तो जान से मार डालूंगा।
धमकी वाले दिन रमेश कहीं बाहर गया हुआ था । सायं काल घर आने पर उसको इस बात की जानकारी हुई। रमेश मोदनवाल अपनी स्कूटी लेकर चुनार दुकान पर गया था ।

रात को बुलाया था खाने पर फिर नही आया वापस ‚गुसुदगी की रिर्पोट

रात को उसके मौसी के लड़के ने भोजन करने के लिए घर बुलाया तो उन्होंने थोड़ी देर बाद आने को बताकर फोन काट दिया। रात ज्यादा हो जाने पर जब रमेश घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने फोन किया पर मोबाइल का स्विच ऑफ बोल रहा था। सुबह उसकी पत्नी चुनार थाना में अपने पति के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद खोजबीन शुरू कर दी। वहीं रामबाग के समीप ग्लेहिल स्कूल के पास चाभी लगी स्कूटी खड़ी मिली और रमेश का कहीं अता -पता नहीं चला। वहीं चुनार पुलिस भी अभी तक रमेश को खोजने में नाकामयाब रही है। परिवार में तरह तरह की आशंकाओं से परेशान हैं। अतः रमेश की पत्नी पुलिस अधीक्षक से पति को खोजने की गुहार लगाई है।

लापता व्यापारी का 72 घण्टे के बाद भी नही लगा पाई पुलिस सुराग

उसकी पत्नी चुनार थाना में अपने पति के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद खोजबीन शुरू कर दिया लेकिन बीते 72 घण्टे के बाद भी पुलिस कोई सुराग नही लगा पाई ।वहीं रामबाग के समीप ग्लेहिल स्कूल के पास चाभी लगी स्कूटी खड़ी मिली और रमेश का कहीं पता नहीं था। वहीं चुनार पुलिस भी अभी तक रमेश को खोजने में नाकामयाब रही है। परिवार में तरह तरह की आशंकाओं से परेशान हैं। अतः रमेश की पत्नी पुलिस अधीक्षक से पति को खोजने की गुहार लगाई है।

[smartslider3 slider=”4″]