मौसम की बरसात के साथ शुरू हो जाता है पर्यटकों के आने का क्रम
ऑशु पंडित की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।सुहाने मौसम में पर्यटन स्थलों से मौज मस्ती कर घर लौट रहे युवकों को चलती कार पर स्टंट करना महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दो कार के मालिकों का ऑनलाइन भारी-भरकम चालान काट दिया।
शुक्रवार की दोपहर होंडा की अमेज और इको स्पोर्ट कार में सवार सैलानी घूमने पहुंचे थे।
कार पर सवार सैलानी लुत्फ उठाते हुए कर रहे थे स्टंट‚VDO हुआ वायरल
जहां से बरसात बंद होने के बाद दोनों कार सवार सैलानी युवक सुहाने मौसम का लुत्फ उठाते हुए अपनी अपनी कारों की खिड़की से बाहर निकल कर चिखते चिल्लाते और सेल्फी लेते जा रहे थे। चकिया पीडीडीयू नगर मार्ग पर अमरा उत्तरी गांव के पास कुछ ग्रामीणों द्वारा कार की खिड़की पर बैठकर मस्ती कर रहे हैं सैलानी युवकों का वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
VDO वायरल होते ही कोतवाल मिथिलेश ने लिया एक्शन‚कर दिया चालान
वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने तत्काल दिल्ली और इलाहाबाद के नंबरों की कारों को नंबर प्लेट के आधार पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 12 – 12 हजार रुपए का चालान कटवा दिया।
किसी भी परिस्थिति में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अपराध की श्रेणी में-कोतवाल मिथिलेश तिवारी
कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अपराध की श्रेणी में आता है। बताया एक कार फैजल शकील अहमद और दूसरी इरफान अहमद के नाम की थी। उन्होंने आम जनमानस सहित सैलानियों से सुरक्षित गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।