WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

वृहद रोजगार मेला में 624 ने किया पार्टिसिपेट‚112 अभ्यर्थियों को मिले जॉब ऑफर

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। प्रदेश सरकार के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने हेतु हर युवा के हाथ में काम प्रदान करने के उदद्ेश्य से जिला सेवा योजन कार्यालय चन्दौली द्वारा द्विवेदी प्राइवेट आई0टी0आई0 परिसर, अहरौरा रोड चकिया, चन्दौली में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

चकिया विधायक कैलाश आचार्य व जिलाधिकारी ने किया बृहद रोजगार मेले का उद्घाटन

इस रोजगार मेला का उद्धाटन श्री कैलाश आचार्य जी मा0 विधायक चकिया द्वारा करते हुए कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेला का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि पिछड़े क्षेत्र चकिया में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कम्पनिया आकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे है। रोजगार मेले की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने किया।

आपकी जिस भी कम्पनी में नियुक्ति होती है उसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिए– जिलाधिकारी

प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि आपकी जिस भी कम्पनी में नियुक्ति होती है उसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। उन्होने बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया कि इसी तरह का रोजगार मेला भविष्य में भी अन्य जगहों पर आयोजित किया जायेगा।

जनपद चन्दौली से प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी को समाप्त करने का दृढ़ निश्चय -शिवमंगल बियार

श्रम एवं सेवा योजन कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि शिवमंगल बियार उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने बेरोजगार अभ्यर्थियों को इस रोजगार मेला के माध्यम से अपने उज्जवल भविश्य को बेहतर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं उन्होने बताया कि जनपद चन्दौली से प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी को समाप्त करने का दृढ़ निश्चय किया है।

सेवायोजन विभाग द्वारा चलायी जा रही कार्यो पर विस्तारपूर्वक डाला गया प्रकाश

गिरीजेश कुमार गुप्ता, जिला सेवायोजन अधिकारी ने सेवायोजन विभाग द्वारा चलायी जा रही कार्यो पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। संस्थान के प्रबन्धक सुरेंद्र द्विवेदी जी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में भी सेवायोजन विभाग के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। अन्त में आनन्द श्रीवास्तव, कार्यदेशक राजकीय आई0टी0आई0 रेवसा द्वारा धन्यवाद प्रदान किया।

टाटा मोटर्स, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक, क्वेसकार्प लि0 लखनऊ, बी0के0टी0 टायर्स, जी04एस0 सिक्योर साल्यूसन नोएडा, अमाजोन सहित 18 कम्पनियों ने किया शिरकत

इस रोजगार मेला में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक, क्वेसकार्प लि0 लखनऊ, बी0के0टी0 टायर्स, जी04एस0 सिक्योर साल्यूसन नोएडा, अमाजोन सहित कुल 18 कम्पनियों द्वारा कुल 112 अभ्यर्थियों को जॉब आफॅर प्रदान किया गया। रोजगार मेला में कुल लगभग 624 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी चकिया, तहसीलदार चकियाा, नजरेआलम एवं दिलीप मौर्य, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, दीप सिंह, रोजगार मेला प्रभारी, अमित कुमार श्रीवास्तव प्रबन्धक कौशल विकास विभाग, रोशन द्विवेदी, विवेक द्विवेदी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow