आशु पंडित की रिपोर्ट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर को जल नल से जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में लोकल ठेकेदारों द्वारा बिना पीडब्ल्यूडी से परमिशन लिए ही प्रमुख मार्ग और गांव के सड़कों के किनारे मनमाने तरीके से जेसीबी की मदद से पाइप लगाया जा रहा है । मामले को लेकर निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग चंदौली ऐसे ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही करने के मूड में है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल नल पाइप लाइन विछाने का कार्य लोकल ठेकेदारों के माध्यम से
केंद्र सरकार की आकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल नल पहुंचाने का काम आगामी 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में योजना को समय रहते पूर्ण करने के लिए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सख्त निर्देश भी दिए हैं। जिसके सापेक्ष टेंडरिंग के माध्यम से काम कराने के लिए संबंधित फर्म एजेंसी द्वारा लोकल स्तर के ठेकेदारों के माध्यम से सड़क किनारे पाइपलाइन लगाने का काम कराया जा रहा है।
चीफ सेकेट्री के निर्देशों को दरकिनार कर बिना पी डब्लू डी से परमीशन लिए खोद रहे गड्ढा
सड़क खोदकर पाइप डालने के तुरंत बाद उसकी पुनर्स्थापना के मुख्य सचिव के जारी निर्देशों को दरकिनार करते हुए कहीं गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जा रहा है तो कहीं पाइप डालकर छोड़ दिया जा रहा है। यही नहीं मनमाने तरीके से काम कराने वाले ठेकेदार पीडब्ल्यूडी विभाग से बिना परमिशन लिए ही सड़क के किनारे जेसीबी की मदद से गड्ढा खोद दे रहे हैं।
सड़क की पैचिंग खराब होने के साथ ही उसके नीचे दबी दूरसंचार की केबिल, विद्युत केबिल और वाटर सप्लाई की पाइप भी हो रही क्षतिग्रस्त
जिसके चलते सड़क की पैचिंग तो खराब हो ही रही है उसके अलावा उसके नीचे दबी दूरसंचार की केबिल, विद्युत केबिल और वाटर सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त हो जा रही है। जिसके चलते आम जनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में चकिया क्षेत्र के नेवाजगंज, हेतिमपुर पचफेड़िया, बलिया कला, भीषमपुर, सहीजनी में मनमाने तरीके से खोदी गई सड़क को देखा जा सकता है। इसके अलावा इलिया लेवा मार्ग पर ठेकेदारों द्वारा सड़क किनारे लगे इंटरलॉकिंग को भी छतिग्रस्त करते हुए गड्ढे की खुदाई की गई है।
नही माने ठेकेदार तो कार्यवाही के लिए लोक निर्माण विभाग होगा विवश-अधिशासी अभियन्ता
निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि लोकल ठेकेदारों द्वारा चेतावनी के बाद भी बिना परमिशन के गड्ढों की खुदाई की जा रही है। कहा यही हाल रहा तो उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ेगा।