पी ए सी वालों ने मना किया था लेकिन किसी ने एक न सुनी‚आखिर चली गई सौरभ की जान
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। लतीफशाह बीयर में नहाने के दौरान शनिवार को वाराणसी के दीवानी न्यायालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सौरभ श्रीवास्तव (28) डूब गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डूबे युवक को निकालने में जुट गई। लेकिन लाख प्रयास के बाद भी शनिवार को तलाशा नही जा सका। आखिरकार रविवार की प्रातः लगभग 10-11 बजे शव को पंचवनिया के रणवीर सिंह चौहान ने ढूढ निकाला । मृतक युवक वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती पंचकोशी का निवासी बताया जाता है।
वाराणसी में दीवानी न्यायालय के 5 कर्मचारी मना रहे थे लतीफशाह में पिकनिक
बता दे कि वाराणसी के दीवानी न्यायालय के पांच कर्मचारी सौरभ श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, मुकेश कुमार सिंह, दिनेश शर्मा और दिनेश चौबे शनिवार को पिकनिक मनाने चकिया क्षेत्र के लतीफशाह बीयर पर आए थे। सभी बीयर के मुख्य जलाशय में नहाने लगे।नहाने से उन्हे पी ए सी के जवानों ने मना भी किया लेकिन वे नही माने और नहाने के दौरान सौरभ का पैर फिसल गया और वह जलाशय में डूब गया। सौरभ कौ तैरने भी नही आता था। सौरभ के डूबने से उसके चारों दोस्त शोर मचाने के साथ ही रोने लगे। जिससे वहां लोगों की भीड़ लग गई ।
लतीफशाह बीयर बना डेंजरस जोन
लतीफशाह बीयर में नहाते समय हर वर्ष लगभग आधे दर्जन से अधिक लोगो को अपने जान से हाथ धोना पडता है। यह पूरा का पूरा डेंजरस जोन में परिवर्तित हो गया है। वही बता दे कि इसके पहले नीचे जहाँ पर कुंड है वहा पर तो आये दिन डूबने की खबरे आया करती है। वहाँ पर साइनबोर्ड लगवाने की जरूरत है कि और साथ ही किसी की ड्यूटी भी कि कोई भी वहा पर नहाये नही। क्यों कि आये दिन घटनाएं घटती ही रहती है अगर प्रशासन थोडा भी चेते तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।
आनन फानन में पहुॅचे मय फोर्स पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी
युवक के डूबने की जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज के साथ ही चकिया थानाप्रभारी मिथिलेश तिवारी सदल बल लतीफशाह बीयर पर पहुंच गए और डूबे युवक की तलाश कर उसे बाहर निकालने के लिए लोकल गोताखोरों को लगाया। लेकिन कोई फायदा नही हुआ देर रात तक तलाश जारी रही लेकिन कही अता पता नही चला।
पंचवनिया के जवान ने निकाला शव को बीयर से बाहर
आखिरकार रविवार को क्षेत्र से सटे पंचवनिया गाँव निवासी रणवीर चौहान ने प्रयास कर शव को बीयर से बाहर निकाला। वही बता दे कि रणवीर इसके पहले भी मूसांखांड डैम में एक सैलानी की डूबकर मौत हो चुकी थी किसी की हिम्मत नही जो रही थी कि कोई डैम में जाय तो इसने अथाह पानी में जाकर वहाँ से भी 24 घंटे बाद ही शव को बाहर निकाला था। पुलिस ने शव को बाहर आते ही उसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।