[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढचंदाैली।थाना क्षेत्र के सरहसताल (नौगढ मद्धुपुर)मार्ग पर अनियंत्रित हुयी बाईक की भैंस मे टक्कर लगने से मौके पर हुयी प्रकाश 22 वर्ष की मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
वहीं गंभीर रूप से घायल अजय 32 वर्ष की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

परिजनों रिस्तेदारों व शुभचिंतकों के करूण क्रंदन से वातावरण हुआ गमगीन

थाने पर जुटी मृतक के परिजनों रिस्तेदारों व शुभचिंतकों की काफी भीड़ का करूण क्रंदन से वातावरण हुआ काफी गमगीन ।थाना क्षेत्र के हसुअवा (नरकटी) गांव निवासी रामकेवल भारती के 03 संतानों मे प्रकाश सबसे बड़ा था।
छोटा भाई राकेश व बहन प्रियंका माता राधिका देबी का चित्कार सुन हर आंखें नम हो जा रही थी।

मृतक एकलौता कमाऊं सदस्य जो गुजरात में रहकर घर का खर्च चलाता था

इस बारे में बताया जाता है कि मृतक प्रकाश शनिवार को सायंकाल अपने मौसा अजय भारती निवासी मद्धुपुर सोनभद्र को साथ लेकर के बिहार राज्य की सरहद के समीप आमडीह गांव स्थित रिस्तेदारी मे जा रहा था।रास्ते में अनियंत्रित होकर भैंस मे टक्कर लग गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिले रोजी बहाने मौत

इसके कहते है कि हिले रोजी बहाने मौत। मृतक के पिता रामकेवल ने बताया कि रिस्तेदारी मे छोटे पुत्र राकेश को जाना था।लेकिन अचानक बुखार से पीड़ित हो जाने पर प्रकाश जा रहा था।और दुर्घटना का शिकार हो गया।
परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूटने से ब्यथित परिजनों ने बताया कि मृतक एकलौता कमाऊं सदस्य था।जो कि गुजरात में रहकर फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी करके आय अर्जन करता था। और 15 दिनो पूर्व अपने घर आया था।

[smartslider3 slider=”4″]