अधिवक्ता शीतल जैन को शिकागो की संस्था करेगी बेस्ट यंग एटॉरिनी ग्रेट पर्स्नलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित इंदौर : मध्य प्रदेश कि बेटी ने विपरीत परिस्थितियों को हरा कर हासिल किया अपना मुकाम, शिकागो कि संस्था अधिवक्ता शीतल जैन को करेगी, बेस्ट यंग एटॉिरनी पर्स्नलिटी ऑफ थे ईयर अवार्ड 2023 से करेगी सम्मानित
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
इंदौर। विपरीत परिस्थितियों मे अक्सर इन्सान हार जाता है, पर जो विपरीत परिस्थितियों को मात दे कर जो आगे बड़े सफलता उसका स्वागत करती है। ऐसी हि है मध्यप्रदेश के इंदौर कि बेटी अधिवक्ता शीतल जैन की भी कहानी है। जो बचपन से ही कई कठिनाइयो का सामना करते हुए अपनी माँ के साथ फुटपाथ पर दुकान लगाकर विपरीत परिस्थितियों को मात देते हुए आज इंदौर सहित देश भार केकै क्षेत्रों मे एक सफल अधिवक्ता के रूप मे अपना मुकाम हासिल कर रखा है। जिसके चलते उनको पहले भी कई सम्मान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुका है।
अवार्ड समिति पता लगने के बाद खुद को नही रोक पाई और घाेषित किया सम्मान
अवार्ड घोषित करते हुए ताल सम्राट पंडित आदित्य नारायण बनर्जी ने मीडिया को बताया कि हमें मध्य प्रदेश के सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जैसे हीअधिवक्ता शीतल जैन के संघर्ष की कहानी का पता चला तो हमारी अवार्ड समिति खुद को रोक नहीं पायी, और अधिवक्ता शीतल जैन को उनके संघर्ष पूर्ण जीवन के साथ खुद को एक कामयाब मुकाम तक पंहुचाने के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया यह सम्मान मेरे स्वयम के द्वारा इसी वर्ष के अंत मे इंडिया आने पर शीतल जी से मिल कर उनको सम्मान पत्र भेंट करते हुए दिया जाएगा।