[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। आखिर क्या थी मजबूरी ‚क्या थे कारण‚ किस लिए उसने कर लिया सोसाइड ? इन सारे सवालो के जबाव मिलने है बाकी। वही बता दे कि महेशपुर में गुरुवार रात सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान दे दी। पड़ोसी किरायेदार की बेटी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई और सूचना पुलिस को दी गई। मंडुवाडीह थाने की पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी और शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

[smartslider3 slider=”8″]

मृतक दीपक दूबे लखनऊ सिचाई विभाग में सिचाई कर्मचारी के रूप में रहा कार्यरत

आजमगढ़ के मूल निवासी 34 वर्षीय दीपक दूबे लखनऊ में सिंचाई विभाग में द्वितीय श्रेणी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर में मोहित श्रीवास्तव के मकान में तीसरे मंजिल पर किराये पर अकेले ही रहते थे।

पत्नी पाँच वर्ष से रह रही थी मायके में

वैचारिक मतभेद के कारण दीपक की पत्नी लगभग पांच साल से उनसे अलग अपने मायके में रहती है। इसके चलते दीपक अवसादग्रस्त रहते थे।गुरुवार रात खुद को कमरे में बंद कर रोशनदान के सहारे दीपक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पड़ोसी किरायेदार की बेटी ने कमरे की खुली खिड़की से दीपक को फंदे से लटकते हुए देखा तो शोर मचाने लगी। मंडुवाडीह थाने की पुलिस की सूचना पर दीपक के परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं।

[smartslider3 slider=”4″]