राइट पथरहवा बोदारा माइनर के किसानों ने बैठक कर दिया पत्रक

[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में राइट पथरहवा बोदारा माइनर के किसानों की एक बैठक किसान रामबृक्ष चौहान के खेत पर पेड की छाव में सम्पन्न हुई।

बैठक में किसानों ने कहा कि किसानों की दिन दशा वर्तमान सरकार मे बद से बदतर होती चली जा रही है। जिससे किसानों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुॅचते जा रहे है। इसके साथ ही जो किसानी बची है वह जंगली जानवरों खासकर जंगली नीलगाय व बंदरों‚सुअरों सियारों के आतंक से परेशान हो रहे है ।

एक तो पानी के लाले‚विजली का दंश तो दूसरी तरफ पशुओं के आतंक से किसान परेशान

एक तो पानी के लाले और दूसरी तरफ विजली का दंश के साथ ही साथ इन जानवरों के आतंक के चलते कुछ किसान तो अपने खेत की रोपाई तक नही कर पाये। यही नही जो किये भी है उनके लाल पडे हुए है। इस सम्बंध में विभागो में पत्रक भी दिये गये है।

[smartslider3 slider=”4″]

पत्रक के साथ ही किसानों ने सुझाए उपाय

पत्रक के साथ ही साथ किसानों ने सुझाव भी दिये कि जंगल के किनारे बांउड्रीवाल बनवाने से समस्या का समाधान हो सकता है। साथ ही उनका कहना था कि यदि क्षेत्र के किसानों को सब्सीडी के माध्यम से जाल भी उपलब्ध करा दिया जाय तो भी समस्या का समाधान हो जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोबृध्द किसान शिववरत मोर्या व कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष विकास पांडेय ने किया। इस दौरान पत्रक देने वाले किसानों में किसान नेता मशरूर खां‚ तौफीक अंंसारी‚राजेश मौर्य‚हरिहर मोर्य‚रामसूरत ‚ दिनदयाल यादव‚ रहमत अंसारी‚जगदीश‚ गुलाब मौर्य‚उदल‚बिहारी‚विद्या प्रकाश‚चन्द्रमा यादव सहित कई किसान मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”8″]