WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। चंदौली की धरा बहुत उपजाऊ है। यहां धान-गेहूं के साथ ही प्रतिभाओं की पौध चहुंओर लहलहा रही है। ऐसी ही एक प्रतिभा हैं खुशबू वर्मा। जिन्होंने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय से एमएससी गणित में गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार के साथ ही जनपद चंदौली का मान बढ़ाने का काम किया है। उन्हें 19 सितंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में चांसलर आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा को सराहा।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow

खुशबू बर्मा खबरी न्यूज के पत्रकार लारेंस सिंह की मौसेरी बहन

खुशबू वर्मा जनपद चंदौली के खबरी न्यूज के पत्रकार लारेंस सिंह की मौसेरी बहन जो सैयदराजा नगर अंतर्गत वार्ड नंबर-8 सुभाष नगर की निवासी सुनील मौर्य की बेटी हैं। जो बचपन से ही मेधावी थी और उनका पठन-पाठन में रूचि था। माता-पिता समेत परिवार के लोगों बेटी की मेधा को बचपन में ही पहचान लिया और उसे बेहतर शिक्षा प्रदान करके संबल प्रदान करते गए। खूशबू वर्मा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई काशीनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी की।

मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय से MSC मैथ में पाया पूरे विश्व विद्यालय में गोल्ड मेडल

इसके बाद बीएससी की पढ़ाई मुगलसराय स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय से पूरी कर एमएससी मैथ के लिए गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। वहां उन्हें कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक अर्जित किए और एमएससी मैथ में पूरे विश्वविद्यालय में अव्वल रहकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

दीक्षांत समारोह में सूबे की राज्यपाल और चांसलर आनन्दीबेन पटेल ने खूशबू वर्मा को डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान कर उनकी प्रतिभा को किया सम्मानित

विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में सूबे की राज्यपाल और चांसलर आनन्दीबेन पटेल ने सैयदराजा निवासी खूशबू वर्मा को डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया और हौसला भी बढ़ाया। इस उपलब्धि से पिता सुनील मौर्य और माता अमरावती देवी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि खूशबू वर्मा उन बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरने का जज्बा पाले हुए हैं। दूसरी ओर खूशबू वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को समर्पित करते हुए समाज हित में कार्य करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की बात कही।

WhatsApp Image 2024-03-20 at 13.26.47
WhatsApp Image 2024-03-20 at 13.26.47
jpeg-optimizer_WhatsApp Image 2024-04-04 at 13.22.11
jpeg-optimizer_WhatsApp Image 2024-04-04 at 13.22.11
PlayPause
previous arrow
next arrow