Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

नौगढ‚चंदौली। राजकीय औद्मोगिक प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण काफी कच्छप गति से होने से अभिभावकों मे काफी रोष ब्याप्त है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 02 फरवरी 2020 को नौगढ आगमन पर क्षेत्र के युवाओं को हूनरमंद बनाए जाने के लिए आई टी आई कालेज का तोहफा दिया था।

09 माह बाद भी कार्यदायी संस्था उ.प्र.राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई की शिथिलता से भवन का कार्य आधा – अधूरा

जिसकी कार्ययोजना बनकर मौजा सेमरा कुसही में भूमि की उपलब्धता होने पर 1355.31 लाख रुपये की राजकीय धन स्वीकृत होकर माह जून 2021 मे भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
माह दिसंबर 2022 तक भवन निर्माण पूर्ण होने का निर्धारित समय बीत जाने के 09 माह बाद भी कार्यदायी संस्था उ.प्र.राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई की शिथिलता से भवन का आधा अधूरा निर्माण कार्य हो पाया है।

ITI की घोषणा के बाद जागी आश‚लेकिन बुछ गई प्यास

आई टी आई कालेज खोले जाने की घोषणा के बाद भवन निर्माण कार्य शुरू होना देख क्षेत्रीय अभिभावकों मे काफी हर्ष की अनुभूति हुई कि गरीब परिवार के बच्चों को भी स्थानीय स्तर पर सुलभ व समुचित तकनीकी शिक्षा जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा। जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ मे कमी आएगी।

क्या युवा तकनीकी शिक्षा पाकर अपने हूनर से कर सकेंगे आय अर्जन

भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी ने बताया कि आई टी आई कालेज भवन निर्माण कार्य मे किए जा रहे विलंब के लिए मुख्यमंत्री उ.प्र.शासन को पत्र प्रेषित किया गया है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow