[smartslider3 slider=”7″]

जल्द होगी हेली टूरिज्म योजना की शुरुआत Kashi Heli Tourism Scheme: जल्द ही काशी में योगी सरकार की हेली टूरिज्म शुरू करने की योजना है। इससे आसमान से गंगा दर्शन और वाराणसी को देखने का मौका मिलेगा।

हेली टूरिज्म वाराणसी में तो चंदाैली में ईको टूरिज्म लुफ्त उठा सकेंगे पर्यटक

 जल और थल के बाद अब पर्यटक आसमान से भी काशी के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए जल्द ही काशी में योगी सरकार की हेली टूरिज्म शुरू करने की योजना है। इससे आसमान से गंगा दर्शन और वाराणसी को देखने का मौका मिलेगा तो वहीं, चंदौली में ईको टूरिज्म का भी लुफ्त उठा सकेंगे। वहीं, यातायात की अच्छी कनेक्टिविटी और श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के बाद से वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

काशी के मंदिर और गंगा दर्शन के लिए चलाएं जायेंगे हेलीकॉप्टर – रावत

उपनिदेशक पर्यटन राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि कि काशी के मंदिर और गंगा दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर चलाए जाएंगे। इससे न सिर्फ पर्यटक काशी के घाटों की मनोरम छटा को आसमां से निहार सकेंगे। पर्यटक बनारस से सटे चंदौली के ईको टूरिज्म चंदौली का भी लुत्फ उठा सकेंगे। हेलीकॉप्टर से करीब 20 से 25 मिनट की राइड होगी। एक हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग यात्रा कर सकेंगे। राजेंद्र कुमार रावत के मुताबिक यातायात की अच्छी कनेक्टिविटी और श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के बाद बनारस में दिनोंदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। अब जल्द ही वाराणसी के पर्यटन में नया आयाम हेली टूरिज्म जुड़ने वाला है। 

[smartslider3 slider=”4″]