खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़‚चंदौली। ।थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव स्थित वी के कोचिंग सेंटर में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता का परख कर निर्णायक समिति की रिपोर्ट पर अब्वल स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरष्कृत भी किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस चौकी इंचार्ज अमदहां अनंत भार्गव ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा वह अमूल्य धन है जिसे न कोई छीन सकता और नहीं बांट सकता।
शिक्षा से ही जीवन जीने की कला का उदबोध होता है।
शिक्षित समाज ही राष्ट्र के विकास की कड़ी है।
शिक्षित व अशिक्षित ब्यक्तित्व को सविस्तार किया परिभाषित
शिक्षित व अशिक्षित ब्यक्तित्व को सविस्तार परिभाषित किया।
बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि पढेगीं बेटियां तभी बढेगीं बेटियां।
बेटा एक कुल को ही संवारता है जबकि बेटियां दो कुलों को निखारती हैं।
बताया कि दृढसंकल्पित होने पर गरीबी या संसाधनों का अभाव भी शिक्षा ग्रहण करने में एकदम बाधक नहीं बन सकती।
अनेकों महापुरुषों की जीवन गाथा का भी ब्याख्यान करके बतलाया कि शिक्षा वह सुनहरी चाभी है जो भाग्य के द्रार को खोल देती है।
अशिक्षित ब्यक्ति अपने अधिकारों व कर्तब्यों से अपरिचित होता है।जिससे उसे शोषण का शिकार तक भी होना पड़ जाता है।
इस अवसर पर विद्मालय के शिक्षक गण जनप्रतिनिधि व अभिभावक मौजूद रहे।