त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट

LAVA INTERNATIONAL MOBILE MANUFACTURING COMPANY NOIDA ने कैम्पस प्लेसमेंट में लिखित परीक्षा व मौखिक परीक्षा के माध्यम से 120 अभ्यर्थी का चयन

[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। प्रदेश सरकार के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने हेतु हर युवा के हाथ में काम प्रदान करने के उददेश्य से जिला सेवा योजन कार्यालय चन्दौली द्वारा द्विवेदी प्राइवेट आई0टी0आई0 परिसर, अहरौरा रोड चकिया, चन्दौली में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

कैम्पस प्लेसमेंट में लिखित परीक्षा व मौखिक परीक्षा के माध्यम से 120 अभ्यर्थी का चयन कर तत्काल ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किया । ज्वाइनिंग लेटर पाने क बाद अभार्थी खुशी से झूम उठे

सेवायोजन विभाग द्वारा चलायी जा रही कार्यो पर विस्तारपूर्वक डाला गया प्रकाश

सेवायोजन विभाग द्वारा चलायी जा रही कार्यो पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। संस्थान के प्रबन्धक सुरेंद्र द्विवेदी जी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में भी सेवायोजन विभाग के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके पहले भी कई बार रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में यह संस्था अग्रणी रही है।

इसके पहले भी टाटा मोटर्स, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक, क्वेसकार्प लि0 लखनऊ, बी0के0टी0 टायर्स, जी04एस0 सिक्योर साल्यूसन नोएडा, अमाजोन सहित 18 कम्पनियों ने किया था शिरकत और दिये थे 112 को जाब जिसमें पार्टिसिपेट 624 युवाओं ने किया था।

इस अवसर पर रोशन द्विवेदी, विवेक द्विवेदी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।सभी का धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रबंधक द्वारा किया गया।

[smartslider3 slider=”4″]