[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मदरसा परीक्षा मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी), कामिल एवं फाजिल की परीक्षा वर्ष-2024 के परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा किये जाने हेतु अन्तिम तिथि-30.11.2023 निर्धारित की गयी थी। जिसे अपरिहार्य कारणवश संशोधित करते हुए वर्ष 2024 के परीक्षा आवेदन पत्रों के शुल्क जमा किये जाने हेतु अन्तिम तिथि-08.12.2023 एवं परीक्षा फार्म आनलाइन किये जाने की अन्तिम तिथि-12.12.2023 निर्धारित की गई है। तथा उक्त तिथियों के उपरान्त परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि संशोधन सम्भव नहीं हो सकेगा।तथा बताया गया कि उक्त तिथियों के उपरान्त परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि संशोधन सम्भव नहीं हो सकेगा।

[smartslider3 slider=”4″]