Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
  • मजिस्ट्रेट की निगरानी में सभी परीक्षा केन्द्र‚CCTV से होगी निगरानी
  • नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारी में जुटा प्रशासन

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के नजर में हाेंगे। इनका कंट्रोल रूम मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में बनाया जाएगा। जिसमें एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। इसमें परीक्षा केंद्रों की चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 64,257 विद्यार्थी पंजीकृत

सत्र 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 64,257 विद्यार्थी पंजीकृत है। इसमें हाई स्कूल की बात करें तो कुल 33,381 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 17,088 बालक और 16,293 बालिकाएं शामिल हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में कुल 30,876 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के संचालन की होगी वेबकास्टिग

बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की आनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सभी केंद्रों पर राउटर लगाकर केंद्र व्यवस्थापक पारदर्शिता पूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन की वेबकास्टिग करने की व्यवस्था करेंगे। हर केंद्र के व्यवस्था व प्रधानाचार्य केंद्र में लगे डीवीआर का स्टेटिक आइपी एड्रेस उनकी यूजर आइडी एवं पासवर्ड एक सीलबंद लिफाफे में परीक्षा शुरू होने से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराना होगा।

परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी

कंट्रोल रूम में प्रत्येक कंप्यूटर पर परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाएगी। निरीक्षण में परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की अनुचित स्थित पर, सीसीटीवी कैमरा आदि ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं, उसकी सूचना तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के साथ सचल दलों को दी जाएगी। कंट्रोल रूम की निगरानी जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी करेंगे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow