Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

जया अग्रवाल की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

ग्वालियर ‚मध्य प्रदेश। उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर द्वारा एडवोकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ शनिवार को जीवाजी विश्वविद्यालय खेल परिसर में किया गया। जिसमें पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग की 10 टीम भाग ले रही है महिलाओं का टूर्नामेंट 27 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

प्रीमियर लीग में मुख्य अतिथियों के रूप में उच्च न्यायालय ग्वालियर मध्य प्रदेश के न्यायाधीश

मुख्य अतिथियों के रूप में उच्च न्यायालय ग्वालियर मध्य प्रदेश के न्यायाधीश उपस्थित हुए।
टूर्नामेंट में उच्च न्यायालय ग्वालियर मध्य प्रदेश के न्यायाधीश गण सम्मिलित हुए एवं आयोजन की शोभा बढ़ाते हुए टूर्नामेंट में सहभागिता कर अधिवक्ताओं की टीमों का उत्साहवर्धन किया। जिसमें मुख्य रूप से न्यायाधीश रोहित आर्या, न्यायाधीश आनंद पाठक, न्यायाधीश मिलिंद रमेश फड़के एवं न्यायाधीश संजीव एस. कालगांवकर उपस्थित रहे।

मैच का टॉस स्व. एच.डी. गुप्ता एकादश टीम ने जीता

टूर्नामेंट का शुभारंभ न्यायाधीशगण द्वारा किया गया। मंच का संचालन संयोजक अंकित वशिष्ठ द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का टॉस न्यायाधीश रोहित आर्या द्वारा किया गया, टॉस स्व. एच.डी. गुप्ता एकादश टीम और महेश चौरसिया एकादश टीम के बीच हुआ, क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम टॉस स्व. एच.डी. गुप्ता की टीम द्वारा जीता गया एवं टीम ने प्रथम बैटिंग करने का निर्णय लिया। सभी न्यायमूर्तियों ने समस्त टीमों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट में भारत तिब्बत सहयोग मंच के महामंत्री अर्जुन भैया ने न्यायमूर्ति रोहित आर्या से भेंट की, एवं सभी सहभागियों ने खेल का आनंद उठाते हुए खेल में अपनी-अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

न्यायाधीशों का किया गया सम्मान

बार एसोसिएशन उच्च न्यायालय ग्वालियर के अध्यक्ष पवन पाठक , सचिव महेश गोयल एवं कार्यकारी सदस्य अंकित वशिष्ठ, महाधिवक्ता उच्च न्यायालय अंकुर मोदी ने न्यायाधीशों का सम्मान किया।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट ने न्यायमूर्ति रोहित आर्या जी का सम्मान किया।
महिला टीम महारानी लक्ष्मीबाई एकादश द्वारा न्यायाधीश रोहित आर्या जी का सम्मान किया गया।
योगेंद्र भदौरिया, दिलीप पाठक द्वारा अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow