खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। चकिया विधानसभा की क्षतिग्रस्त सड़कों की दशा सुधारने के लिए 24 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना को शासन की मंजूरी मिलने के साथ ही विभाग को 80 लाख रुपये प्रदान कर दिए गए हैं। धन मिलने के बाद विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है। विभाग के अधिकारियों की माने तो टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर फरवरी माह से मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

चकिया विधानसभा की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त ‚कही सड़कों में गड्ढे तो कही गड्ढों में सड़कें

विगत पांच वर्षों से मरम्मत कार्य न कराए जाने के कारण चकिया विधान सभा की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे इन सड़कों पर चलना जोखिमभरा हो गया है। बरसात के दिनों में यह पता ही नही चल पाता कि कही सड़कों में गड्ढे तो कही गड्ढों में सड़कें है। सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने के कारण लोग गिरकर चोटिल होते रहते है। सड़कों पर मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इनमें कुछ सड़कें मुख्यालय तो कुछ अन्य जनपदों तक जाती हैं। बावजूद इसके इन सड़कों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था।

24 करोड़ की कार्ययोजना तैयार मरम्मत के लिए 25 सड़कों का किया गया चयन‚80 लाख कियेअवमुक्त

ग्रामीणों की मांग पर शासन का निर्देश मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ने सड़कों का सर्वे कराने के बाद करीब 24 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की थी। मरम्मत के लिए 25 सड़कों का चयन किया गया है। कार्ययोजना को शासन की मंजूरी मिलने के साथ ही 80 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। धन मिलने के बाद विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है। विभाग ने आगामी फरवरी माह से मरम्मत कार्य आरंभ हो जाने की संभावना जताई है।

मरम्मत के लिए चयनित की गई सड़कें

मरम्मत के लिए विधानसभा की जिन सड़कों का चयन किया गया है उनमें चकिया बाजार के नवीनीकरण, गोविंदीपुर से सवैया मार्ग, वायापुर से घुरहूपुरर संपर्क मार्ग वाया रसिया, बंगालीपुर, खरौझा मार्ग, भभौरा से शहाबगंज बार्डर तक मार्ग, चंदौली-चकिया से चक सोहदवार मार्ग, कलानी-जिगना-कवलपुरा मार्ग, खखड़ा संपर्क मार्ग से ठाकुर बस्ती व हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग, रोहाखी से बिहार बार्डर मार्ग, बरौड़ा-हरौड़ा से जिगना मार्ग, बैरगढ़ गांव से चौराहे तक संपर्क मार्ग, ठठवा से मझगाई के यादव बस्ती तक संपर्क मार्ग, करवनिया से देऊरा बरवाटांड मार्ग, बैगाढ़ से चिकनी संपर्क मार्ग, रिठिया से बजरडीहा मार्ग, अहरौरा-चकिया से दाऊदपुर मार्ग, शेरवा-चकिया से गनेशपुर मार्ग, सोनहुल से अमरा संपर्क मार्ग, चकिया-इलिया से छित्तमपुर मार्ग, भभौरा से मूसाखांड बांध मार्ग, भोड़सर मुस्लिम बस्ती संपर्क मार्ग, चकिया-चंदौली से डूही सूही होते हुए चंदौली नहर मार्ग, चंदौली-चकिया से पखनपुर मार्ग, लेवा-इलिया से कमती इमिलिया अंबर मार्ग, लेहरा शाखा से कनेरा मार्ग और घनकुवारी से चौखड़ सोनभद्र मार्ग शामिल हैं।

वही पीडब्ल्यूडी, निर्माण खंड, चंदौली के एक्सईएन प्रवीण कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सर्वे कराकर 25 सड़कों का मरम्मत के लिए चयन किया गया है। इसके लिए 24 करोड़ रुपये की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी जिसे मंजूरी मिल गई है। मरम्मत कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।प्रक्रिया पूरी कर फरवरी माह से कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow