• 29 फरवरी तक ग्राहक नहीं कर सकेंगे ये काम
  • RBI का Paytm पर बड़ा एक्शन, इस डेट के बाद नहीं दे सकेगा बैंकिंग और वॉलेट सर्विस

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डूबे निवेशकों के 1.2 अरब डॉलर -पेटीएम के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों का हालात खराब है. दो दिन में निवेशकों के 1.2 अरब डॉलर डूब चुके हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पेटीएम पेमेंट बैंक ( Paytm Paytment Bank) पर एक्शन के बाद शेयरों का बुरा हाल है. बीते दो दिनों में पेटीएम के शेयर ( Paytm Share) 40 फीसदी शेयर गिर चुके हैं. Paytm के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी लोअर सर्किट लगा है. शुक्रवार को पेटीएम का शेयर 20 फीसदी गिरकर 487.20 रुपये पर खुला, जो गुरुवार को 609 रुपये पर बंद हुआ था।  

 

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

नई दिल्ली एजेंशिया। Paytm Payments Bankभारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा दी जा रही सेवाओं जैसे पीटीएम वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, पेटीएम यूपीआई, आईएमपीएस और धनराशि हस्तातंरण आदि सेवाओं पर 29 फरवरी से प्रतिबंधित कर दिया है।

शेयरों की हालत देख निवेशकों ने खड़े किए हाथ

Paytm शेयरों की इस हालत के बाद निवेशकों ने हाथ खड़े कर दिए हैं. निवेशको धड़ाधड शेयर बेचकर निकल रहे हैं. पेटीएम के शेयरों में गिरावट थमने का नाम ही नहीं ले रही है. निवेशकों में पेटीएम के शेयर बेचने की होड़ लगी हुई है. पेटीएम के शेयर. जो बीते बुधवार को 761 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे, वो गिरकर 487 रुपये पर पहुंच गया है. 

Paytm के इन – इन योजनाओं को प्री पेड तक जारी रखने की अनुमति

रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत और उस संबंध में इसे सक्षम करने वाली अन्य सभी शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज पीपीबीएल को इसके ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति उनके उपलब्ध शेष राशि तक जारी रखने के लिए कहा गया है।

Paytm में 29 फरवरी से लग जायेगी ज्यादातर चीजों पर रोक

इसके बाद बैंक को 29 फरवरी, 2024 के बाद इन सेवाओं के अलावा कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर (एईपीएस, आईएमपीएस इत्यादि जैसी सेवाओं), बीबीपीओयू और यूपीआई सुविधा प्रदान नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द, किसी भी स्थिति में 29 फरवरी, 2024 से पहले समाप्त किया जायेगा। भविष्य के सभी लेनदेन और नोडल खातों का निपटान (29 फरवरी, 2024 को या उससे पहले शुरू किए गए सभी लेनदेन के संबंध में) 15 मार्च, 2024 तक पूरा किया जाएगा और उसके बाद किसी और लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Paytm चलाने वालों के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक रातों-रात Paytm के नियमों में हुआ बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बुधवार को पेटीएम के बैंकिंग सेवा के खिलाफ वाली कार्यवाही किया है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर क्रेडिट लेनदेन की और किसी भी प्रकार की जमा राशि लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक में नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है इसके अलावा यह आदेश भी जारी किया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाता, वायलेट और फास्ट टैग में जमा/ टॉप अप स्वीकार करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Paytm में लिस्टिंग वाले दिन की याद दिला गये शेयर

1 नवंबर 2021 को पेटीएम का आईपीओ आया था. कंपनी ने प्राइस बैंड 2080 रुपये से 2150 रुपये प्रति शेयर तय किया था, लेकिन NSE पर इसकी लिस्टिंग 9 फीसदी डाउन के साथ 1955 रुपये पर हुई थी.लिस्टिंग के दिन ही पेटीएम के शेयर 27 फीसदी गिर कर 1564 रुपये पर पहुंच गए थे

Paytm के पास 6 करोड़ से ज्यादा बैंक खाता

आप सभी को बता दे की Paytm के ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक इसके पास 30 करोड़ से ज्यादा वायलेट और 6 करोड़ बैंक खाते हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को Zero Balance Savings Account, खर्च एनालिटिक्स, डिजिटल पासबुक, वर्चुअल डेबिट कार्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट, मनी ट्रांजैक्शन की सुविधा प्रदान करता है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow