[smartslider3 slider=”7″]
  • 12 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, रेवसा, चन्दौली में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली।मिशन रोजगार के तहत मिशन निदेशक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के निर्देश एवं जिलाधिकारी महोदय, चन्दौली के मार्गदर्शन में द्वितीय चरण में रोजगार मेला उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 12 फरवरी 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, रेवसा, चन्दौली में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 15 विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां कर रही प्रतिभाग

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां टाटा मोर्टस, फ्लिपकार्ट कोयम्बटूर, अमेजाॅन गुजरात, वेस्ट्रान बैंगलुरू, मंगल सिक्योरिटी फोर्स प्रा0लि0, एस0बी0आई0 लाइफ, एस0वी0 इन्टरप्राइजेज, डिक्सन प्र0लि0 नोएडा, सहित लगभग 15 नियोजक कम्पनियां प्रतिभाग कर रही हैं, जिनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

हाईस्कूल से स्नातकोत्तर एवं आई0टी0आई0, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी कर सकते है प्रतिभाग

मेले में हाईस्कूल से स्नातकोत्तर एवं आई0टी0आई0, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते है। साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र,प्रमाणपत्र,बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे।

[smartslider3 slider=”4″]