WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।जलनिगम के बोरवेल को खुला हुआ छोड़े जाने से कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना।
जिससे लोगों मे काफी आक्रोश व्याप्त है।
कस्बा नौगढ बाजार से सटे जलनिगम कार्यालय की चाहरदीवारी के बाहर लगभग 02 दशक पूर्व का स्थापित 500 फीट गहरा बोरवेल को निष्प्रयोज्य होने से उस पर ढक्कन तक लगाने से विभाग परहेज कर रहा है।

गिरने की आशंका प्रबल‚ जा सकती है जान‚गार्जियन को करनी पड रही निगहबानी

नजदीकी बस्तीवासियों मे बच्चों को गिर पड़ जाने की सदैव आशंका बनी रहती है।
बीते वर्ष बोरवेल को ढकने के लिए गांववासियों ने बड़ा सा पत्थर रखा था।जिसे भी हटा दिया गया।
जलनिगम कार्यालय पशु चिकित्सालय थाना नौगढ की चाहरदीवारी के पीछे व कूड़ा राजवाहा नहर के बीच में मौजूद खाली भूमि में स्थापित बोरवेल के चहुंओर खेलकूद मे मशगूल रहते हैं निकटवर्ती बाघीं गांव की बस्ती के छोटे छोटे लड़के।
जिनपर सदैव परिजनों को निगाहबानी करनी पड़ती है।
वहीं बस्तीवासियों को नौगढ-रावर्टसगंज मार्ग पर पहुंचने का सुलभ रास्ता भी बोरवेल से सटा हुआ है।

भाजपा मंडल भगवानदास अग्रहरी ने आरोप लगाया है कि खुला बोरवेल को ढकने के लिए अनेकों बार उच्चाधिकारियों का आकृष्ट कराए जाने पर भी अब तक कोई पहल नहीं की गई है।
जिससे किसी अप्रिय घटना हो जाने की आशंका बनी हुई है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow