WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
  • रोटरी क्लब वाराणसी नार्थ की ओर से संस्थान को 01 एंबुलेंस दिए जाने की घोषणा कर 02 लाख रुपये का चेक अन्न खरीदने के लिए दिया संस्थान को

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।विश्व हिन्दू परिषद की सेवा योजनान्तर्गत संचालित महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान देवखत के परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय बसंत मेला व वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पराण्डे ने कहा कि दृढसंकल्पित होकर मेहनत व लगन से किया गया कार्य अपेक्षाकृत परिणाम दिलाता है।

संपूर्ण हिन्दू समाज अपना इसी भावना से विश्व हिंदू परिषद कर रहा सेवा कार्य

22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा अपने घर में हो गई।जो कि हम सभी के लिए आदर्श हैं।
संपूर्ण हिन्दू समाज अपना है। इसी भावना से विश्व हिंदू परिषद सेवा कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि यहा पर उपकार का नहीं समर्पण की भावना से कार्य किया जाता है।

लेने वाला देने वाला बन जाय ऐसा परिवर्तन हो समाज में

धर्म समाज संस्कृति के प्रति जागरण संतो के प्रभाव से हुआ है।कहा कि लेने वाला देने वाला बन जाय ऐसा परिवर्तन समाज में होना चाहिए।अभाव को पहचाना व उसकी प्रतिपूर्ति करना ही सेवा भाव है।कोशिश सच और विश्वास को कायम रखना ही सफलता की कुंजी है।

गृहस्थाश्रम में रहकर भी संत धर्म का पालन करने वाले बहुतेरे लोग-भारत भूषण

विशिष्ट अतिथि संत रविदास मंदिर वाराणसी के महंत भारत भूषण ने बताया कि गृहस्थ जीवन में रहकर भी संत धर्म का पालन करने वाले बहुत लोग हैं।भगवा वस्त्र धारण करने या संन्यास ले लेने से संत नहीं होते।
बल्कि 03 अक्षरों से बना संत शब्द स-सहजता न-नम्रता त-त्याग की भावना जिसमें है वही संत है।

छात्रावासी बच्चों ने सुदामा चरित्र व शबरी मिलन एकांकी का किया मंचन

छात्रावासी बच्चों ने सुदामा चरित्र व शबरी मिलन एकांकी का मंचन किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी नार्थ की ओर से संस्थान को 01 एंबुलेंस दिए जाने की घोषणा कर 02 लाख रुपये का चेक अन्न खरीदने के लिए संस्थान को दिया गया।
परिसर में आयोजित बसंत मेला में सजी खेल खिलौने चाट जलेबी की दुकानों पर काफी भीड़ रही।
इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री कृष्ण गोपाल समाजसेवी नीतिन मल्होत्रा अनिल किंजवाडेकर अशोक सुल्तानिया मीना सिंह देवेंद्र साहनी नवीन सिंह रामकृष्ण अवस्थी मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow