खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
अनिल द्विवेदी की रिर्पोट
इलिया‚चंदौली। क्षेत्र के पंडित बच्चन जी महाविद्यालय उसरी में बीए तथा बीकॉम पंचम सेमेस्टर के कुल 700 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार के हाथों स्मार्टफोन पाकर कॉलेज के छात्र –छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के साथ किया।
चकिया के विधायक कैलाश खरवार कार्यक्रम में पहुंचकर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया जिसके बाद कार्यक्रम का वििधिवत शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में टेबलेट व स्मार्टफोन छात्र छात्राओं को वितरण किए गए।
बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरुरी–विधायक
विधायक ने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय है। आज के युग में बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरुरी है। स्मार्ट फोन से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी ज्ञान बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य है जिसमें छात्र व छात्राएं डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कर सकें और उन्हें डिजिटल में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
हमारे कालेज का गौरवशाली पल–प्रबंधक डॉ अभिषेक कुमार पाण्डेय
विद्यालय के प्रबंधक डॉ अभिषेक कुमार पाण्डेय ने आये हुए देव तुल्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे कालेज का गौरवशाली पल है जहा पर विधायक जी सहित सभी सम्मानितजन मौजूद है। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक संदीप कुमार ने किया। प्राचार्य डॉ शैलेश दूबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम में शामिल मुख्य रूप से रमेश कुमार पाण्डेय पुर्व मंडल अध्यक्ष शहाबगंज, रिंकू विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष शहाबगंज, एडवोकेट विकास पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ प्रीती ओम, श्रीमती प्रीति उपाध्याय, संदीप विश्वकर्मा, जैनेन्द्र मौर्या, समस्त विद्यालय परिवार के साथ छात्र छात्राएं शामिल रहे।