अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। स्थानीय ब्लाक परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 72 जोड़े एक दूसरे के हुए। 70 लोगों ने सात फेरे लिए और दो लोगों का निकाह हुआ। एक ही मंडप में मंत्र और आयतों के बीच विधि विधान से विवाह और निकाह संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार ने नव जोड़ों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार के सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवारों को मदद मिल रही है। भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी।
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जनता को मिल रहा सीधा लाभ – जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने लोगों से सरकारी योजनाएं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से तमाम लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जनता को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत लड़की के खाते में 35000 रुपए भेजे जा रहे है। वहीं 10000 का सामन दिया जा रहा है।
नव विवाहित जोड़ों को आर्शिवचन देने के लिए इनकी रही गरिमामई उपस्थिति
इस दौरान खंड विकास अधिकारी विकास सिंह‚ भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एड०,ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव, मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. प्रदीप मौर्या, संतोष सिंह, एनडी तिवारी, शरद सिंह एडीओ समाज कल्याण अनुराग शुक्ला, नोडल अधिकारी/ प्रभारी जिला कृषि अधिकारी राजीव, समाज कल्याण विभाग से सौरभ, संतोष सिंह, ताहसीन, एडीओ मनरेगा, ब्लाक एकाउंटेंट शिया लाल, नवीन सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।