अमरेन्द्र सिंह की रिर्पोट
संस्था ने तीन जागरूक महिलाओं को किया सम्मानित
डीडीयू नगर‚चंदौली। स्थानीय कैलाशपुरी स्थित एक लान में महिलाओं के उत्थान हेतु कार्यरत संस्था बिंदास की ओर से अध्यक्ष मीना सिंह के नेतृत्व में होली मिलन व सम्मान समारोह को आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ ढ़ोल नगाड़े के होली होली गीतों के बीच रंग गुलाल उड़ा कर किया गया। ।
समाज में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु तीन महिलाओं को किया गया सम्मानित
इस दौरान समाज में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु तीन महिलाओं जिसमे सभासद निधी तिवारी, समाज सेविका व भाजपा नेत्री रेनू सिंह व मिसेज बनारस का खिताब जीतने वाली मीना सिंह को सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था अध्यक्ष ने बताया कि हमारी संस्था महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें समाज से जोड़ने का काम करती हैं । नारी शक्ति को लेकर विभिन्न भ्रांतियां हैं जिन्हें हम समाप्त करने हेतु तत्पर हैं ।
समाज में अग्रणी भूमिका प्रदान करते हुए आज महिलाएं पुरूषों के कंधे से कंधा मिला कर चल रही है
समान अधिकार के तहत उसी प्रकार की स्वतंत्रता हमारा अधिकार है । समाज में अपनी अग्रणी भूमिका प्रदान करते हुए आज महिलाएं पुरूषों के कंधे से कंधा मिला रहीं हैं । हम वैसी मातृशक्ति का सम्मान कर उनका नमन करते हैं ताकि समाज की अन्य महिलाएं भी इनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर समाज की भूमिका में अपनी हिस्सेदारी दे सकें। कार्यक्रम में पूनम सिन्हा, मंजू सिंह,हनी,संजना जायसवाल, किरन गुप्ता,रचना, आकांक्षा,सरोज, मुक्ता, अमृता, सोनी, रंजीता, रीता तिवारी, निरूपा, ज्योति, नीतू, रीतू, मोनी, नीरू मिश्रा, कौशल्या आदि सहित अन्य महिलाएं सम्मिलित रहीं।