नही पहॅुचा समय से दमकल ‚आकर की खानापूर्ति

[smartslider3 slider=”8″]

अनिल द्विवेदी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया थाना क्षेत्र के बरहुआ गांव में सुशील कुमार मौर्या के यहां बिजली शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील कुमार मौर्या ने बताया कि हम लोग एक नया हाल बनवाने के बाद उसमें लाखों रुपए खर्च कर बिजली का वायरिंग करवाया था। हमलोग रोज की तरह घर में टीवी देखने के बाद अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गये सुबह बाहर लोगों ने कमरे में धुआं उठते हुए देखा तो हम लोगों को सूचित किया मगर देखते ही देखते आग भयंकर रूप धारण कर लिया और आग पूरे कमरे को अपने चपेट में ले लिया। कमरे मे विजली वायरिंग से आग पूरी दिवाल के प्लास्टर को खराब कर दिया वही दिवार में भी चप्पड छोड़ दिया।आग से सटर गेट भी गरम होकर टूट गया। जिससे लाखो रूपए का हुआ नुकसान।

आग से घर में लगी टीवी, फ्रिज, पंखा कूलर के साथ सीसीटीवी कैमरा, सोफ़ा,गद्दा, रजाईं चौकी जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही बोरे में रखा गेहूं 10 कुंटल,व सरसों बाइंस कुंटल में दो कुंटल जलकर खराब हो गया।

[smartslider3 slider=”7″]

फायर ब्रिगेड समय पर पहुॅचता तो काफी कुछ बच सकता था

आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को अवगत कराया गया लेकिन समय से नहीं आने से आंग बुझाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं फायर ब्रिगेड दस बजे के बाद आकर खानापूर्ति कर चला गया।
मौके पर राजस्व विभाग ने लिया जायजा
मौके पर तहसीलदार चकिया लेखपाल व कानूनगो के साथ आकर क्षतिग्रस्त सामानों का जायजा लिया वहीं विधायक आचार्य कैलाश खरवार ने पीड़ीत ब्यक्ति से मुलाकात कर उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया।

[smartslider3 slider=”4″]