खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। प्राचीन रामलीला चबूतरा की जे सी बी मशीन से दीवार तोड़े जाने के आरोप में ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध थाने में विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।
अशांति फैलाने के जुर्म में उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने 4 अभियुक्तों को भेजा जेल।
ग्राम पंचायत बाघीं की प्रधान नीलम ओहरी का प्रश्रय पाकर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष डा.आनंद कुमार गुप्ता व अन्य ने जे सी बी मशीन से गुरुवार को ढहवा दिया
इस बारे में बताया जाता है कि नौगढ कस्बा मे बैंक आफ बड़ौदा के समीप आसीन प्राचीन रामलीला चबूतरा पर करीब 6 माह पूर्व बनाई गई पक्की दीवार को ग्राम पंचायत बाघीं की प्रधान नीलम ओहरी का प्रश्रय पाकर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष डा.आनंद कुमार गुप्ता व अन्य ने जे सी बी मशीन से गुरुवार को ढहवा दिया।
जिसकी जानकारी होते ही गांववासियों का आक्रोश काफी बढ गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी के नेतृत्व में जे सी बी मशीन को बाजार त्रिमुहानी पर खडा़ कराकर लगातार 6 घंटे तक प्रबल विरोध जारी रहा।जिसमे ब्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केशरी भी ब्यापारियों के साथ शामिल रहे।
जिला विकास अधिकारी ने बताया था कि क्षतिग्रस्त दीवार को जोड़वाये जाने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध होगी वैधानिक कार्यवाही
मौके पर विधायक कैलाश आचार्य भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डु सिंह व प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह उपजिलाधिकारी सदर आलोक कुमार ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को काफी समझा बुझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। जिलाजिलाधिकारी ईशा दुहन को मामले के बारे में जानकारी देकर जिला विकास अधिकारी ने बताया था कि क्षतिग्रस्त दीवार को जोड़वाये जाने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही होगी।
अशांति फैलाने के जुर्म में उपजिलाधिकारी ने आनन्द गुप्ता‚ विशाल गुप्ता‚ दीपक गुप्ता व राजेश गुप्ता को भेजा जेल
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान नीलम ओहरी दीपक गुप्ता आनंद गुप्ता राजेश गुप्ता विशाल गुप्ता एवं ममता रानी के विरुद्ध धारा 147 427 व 3/5 के तहत मुकदमा दर्ज कर के अशांति फैलाने के आरोप मे इनमें से 4 नामजद अभियुक्तो आनंद गुप्ता विशाल गुप्ता दीपक गुप्ता व राजेश गुप्ता के विरुद्ध धारा 151 के तहत की गई कार्यवाही मे गिरफ्तार कर न्यायालय उपजिलाधिकारी नौगढ मे पेश किया गया।
उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने बताया कि अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस द्रारा न्यायालय में पेश किए गए ग्राम पंचायत बाघीं के रहनुमा 4 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।