क्षेत्र के प्रतिष्टीत स्कूल SRVS को मिले उपलब्धि से गार्जियन्स में उत्साह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चंदौली। CBSC स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन यूपी, भारत का तीसरा वार्षिक सम्मेलन आरोहण (स्कूल प्रबंधकों की रणनीति बैठक) बीते दिनों 15 जनवरी 2023 (शनिवार) को होटल ताज एंड कन्वेंशन सेंटर, आगरा में आयोजित किया गया। ‘‘शिक्षा की यात्रा अतीत से भविष्य की ओर’’ पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि अनुराग त्रिपाठी, सचिव सीबीएसई और सम्मानित अतिथि डॉ कुमार विश्वास महान हिंदी कवि , श्याम पचैरी अध्यक्ष सीबीएसई प्रबंधन संघ के सहायक प्रबंध निदेशक की उपस्थिति में SRVS सिकन्दरपुर स्कूल को उत्कृष्टता पुरस्कार मिला। शैक्षिक संस्थानों के समूह के तरफ से श्यामजी सिंह ने स्कूल प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्राप्त किया।

उपलब्धि विद्‍यालय परिवार को समर्पित- सहायक प्रबंध निदेशक SRVS श्याम जी सिंह

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सहायक प्रबंध निदेशक श्याम जी सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र की जनता व विद्‍यालय परिवार को समर्पित है साथ ही कहा कि विद्‍यालय के प्रिन्सीपल व अध्यापक के साथ ही पूरे स्टाफ को समर्पित है। यह पुरस्कार एस आर वी एस ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूसन के साथ पूरे क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि है।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]