खबरी पोस्ट क्रिकेट न्यूज़: IND vs NZ 3rd ODI भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के वन डे सीरीज में पहले से ही दो मैच जीतकर यह सीरीज अपने नाम कर लिया है । ऐसे में इंदौर के होल्कर स्टेडियम मे अगर भारत तीसरा मैच भारत जीत जाता है तो भारत न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करेगी ।
बताते चलें कि न्यूजीलैंड नें टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । भारत की तरफ से ओपनिंग करने आये सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 101 रन और शुभामन गिल ने 78 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्के की मदद दे 112 रन बना डाले । वही छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आलराउंडर हार्दिक पंडया ने ताबड़तोड़ 3 चौके और 3 छक्के के मदद से 38 गेंदों में ही 54 रन बना डाले और भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 385 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला ।
386 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुवात खराब रही पहले ओवर में ही फ़िन ऐलेन 0 रन पर पवेलियन
INDIA 385/9 ( 50) , CRR : 7.7
LIVE UPDATE : NZ 152/2 CRR: 7.07 REQ: 8.25
न्यूजीलैंड विकेट अपडेट (NEW ZEALAND WICKET UPDATE):
पहला विकेट: फ़िन ऐलेन ( Finn Allen) 0 रन ( न्यूजीलैंड स्कोर 0 रन, 0.2 ओवर )
दूसरा विकेट: हेनरी निकल्स ( Herry Nichollas) 42 रन ( न्यूजीलैंड स्कोर 106 रन, 14.5 ओवर )
भारत विकेट अपडेट (INDIA WICKET UPDATE):
पहला विकेट : रोहित शर्मा 101 ( भारत का स्कोर 212 रन , 26.1 ओवर)
दूसरा विकेट : शुभमन गिल 112 ( भारत का स्कोर 230 रन , 27.6 ओवर)
तीसरा विकेट : ईशान किशन 17 (भारत का स्कोर 268 रन , 34.3 ओवर)
चौथा विकेट : विराट कोहली 36 (भारत का स्कोर 284 रन , 36.2 ओवर)
पांचवा विकेट : सूर्यकुमार यादव 14 ( भारत का स्कोर 293 रन , 38.4 ओवर)
छ्ठा विकेट : वाशिंगटन सुंदर 9 (भारत का स्कोर 313 रन , 42.2 ओवर)
सातवाँ विकेट :शार्दुल ठाकुर 25 (भारत का स्कोर 367 रन , 47.6 ओवर)
आठवाँ विकेट :हार्दिक पंड्या 54 (भारत का स्कोर 379 रन , 48.4 ओवर)
नौवा विकेट : कुलदीप यादव 3 (भारत का स्कोर 385 रन , 50 ओवर)
IND vs NZ 3rd ODI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, युज़वेंद्र चहल
न्यूज़ीलैंड : टॉम लेथम (कप्तान), डेवन कॉन्वे, फ़िन ऐलेन, हेनरी निकल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, जेकब डफ़ी, लॉकी फ़र्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर